24.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्री सत्‍यनारायण यूआईडीएआई के अंशकालिक अध्‍यक्ष नियुक्‍त

देश-विदेश

नई दिल्ली: माननीय संचार एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के नियुक्‍त अंशकालिक अध्‍यक्ष श्री जे.सत्‍यनारायण को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री सत्‍यनारायण आंध्र प्रदेश कैडर के 1977 बैच के सेवानिवृत्‍त अधिकारी हैं। मंत्री महोदय ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के नियुक्‍त अंशकालिक सदस्‍यों श्री राजेश जैन और डॉ. आनंद देशपांडे को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

श्री सत्‍यनारायण का शासन के विभिन्‍न क्षेत्रों में चार दशकों का अनुभव है। वे सेवा निवृत्ति से पहले 2012-2014 तक इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं दूरसंचार प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव रह चुके हैं। राजनैतिक नेताओं और नीति निर्माताओं को ई- गर्वनेंस और इसकी अवधारणा का प्रशिक्षण देने में उनकी प्रमुख भूमिका रही है।

श्री राजेश जैन, भारत के सबसे स्‍थापित आईटी उद्योग नेट कोर सोल्‍युशन के प्रबंध निदेशक हैं। उन्‍होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान,मुंबई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल की है। वे कई प्रौद्योगिकी उपक्रमों का हिस्‍सा रह चुके हैं और आईटी प्रौद्योगिकी उद्योग में उनकी अच्‍छी पहचान है। श्री जैन राष्‍ट्रीय एवं अंतराष्‍ट्रीय मंचों के लोकप्रिय वक्‍ता हैं।

डॉ. आनंद देशपांडे पर्सिस्टेंट सिस्टम के संस्‍थापक और प्रबंध निदेशक हैं। वे कंप्‍यूटर साइंस में बी. टेक(प्रतिष्‍ठा) हैं और उन्‍होंने आईआईटी खडगपुर से इंजीनियर की डिग्री ली है। डॉ. देशपांडे ने कंप्‍यूटर साइंस में अमेरिका के इंडियाना स्थित इंडियाना विश्‍वविद्यालय ,ब्‍लूमिंगटन से एमएस और पीएचडी की डिग्री हासिल की है। पर्सिस्टेंट सिस्टम की स्‍थापना 19990 से वे इसकी वृद्धि में प्रेरक शक्ति के रूप में काम करते आ रहे हैं। यह कंपनी आज सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली वैश्विक कंपनी बन गई है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More