32 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में 1.32 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन वितरित

उत्तर प्रदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत अब तक करीब 1.32 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन वितरित किये गए हैं। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह में लगभग 117410 गैस कनेक्शन जारी किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बी0पी0एल0 राशन कार्ड, एक फोटो आई0डी0 जैसे आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट की प्रति, राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र, एल0आई0सी0 पालिसी, बैंक स्टेटमेंट, बी0पी0एल0 सूची में नाम का प्रिंट आउट की आवश्यकता होती है। आवदेन करते समय महत्वपूर्ण बात यह है कि आवेदनकर्ता को यह बताना होता है कि वह 14.2 किलोग्राम का सिलेण्डर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का सिलेण्डर लेना चाहते हैं।
उज्ज्वला योजना का आवेदन पत्र एल0पी0जी0 वितरण केन्द्र से मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है अथवा आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे कि आवेदनकर्ता का नाम, पता, आधार कार्ड नम्बर, जन धन व बैंक खाता संख्या इत्यादि भरना आवश्यक है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More