31 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दूरभाष पर आम जनता की समस्यायें सुनी और शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये

उत्तराखंड
देहरादून: शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दूरभाष पर आम जनता की समस्यायें सुनी तथा उठाई गई समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से हो इसके निर्देश अधिकारियों को दिये गये है। जिलाधिकारियों को जनता की समस्याओं के समाधान के लिये ब्लाक व तहसील स्तर पर जनताकी समस्याओं की सुनवाई के लिये शिविर आयोजित करने के साथ ही व्यापक रूप से क्षेत्र भ्रमण के निर्देश दिये गए है ताकि जनता की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा सके।

शनिवार को बीजापुर अतिथि गृह में दूरभाष पर मुख्यमंत्री श्री रावत से वार्ता करते हुए अल्मोडा से पूरन चन्द्र काण्डपाल ने शिक्षा बिसारद को भी बीएड के समकक्ष मान्यता देने का अनुरोध किया। देहरादून के प्रवीन शाह ने शास्त्रीपुरम आमवाला में विद्युत पोल लगवाने तथा कालोनी में रोड़ लाईट के न जलने की शिकायत की।  खानपुर से मोहम्मद मुमताज ने  बरसात के समय पूरे गाॅव का पानी खेत में आने से खेत का कटान हो रहा है, उन्होंने पंचायत घर से नदी तक लगभग 1 किमी0 नाला बनवाने का अनुरोध किया। काशीपुर के मोहम्मद राशिद ने कहा कि वे विकलांग एवं बेरोजगार है उन्होने स्वयं को उर्दू अध्यापक के पद पर नियुक्ति दिलवाने हेतु अनुरोध किया। छिनका चमोली के विरेन्द्र सिंह असवाल ने बताया कि जून 2013 में आई दैवीय आपदा के दौरान वे घायल हो गये थे। जिसका उपचार जौलीग्रान्ट अस्पताल में करवाया। मुआवजे हेतु कई बार अनुरोध किया गया है लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। मुनस्यारी के राम सिंह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ने मुनस्यारी-धापा-मिल्लम पैदल मार्ग का सुधारीकरण का अनुरोध किया, गोरी नदी में रिलकोट और खिलांज के बीच में झूलापुल के निर्माण, मुनस्यारी में सामुहिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टरों की नियुक्ति का भी उन्होंने अनुरोध किया। नानकमत्ता के मंगा सिंह ने एम0पी0डब्ल्यू0 आयुर्वेदिक विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत होने व 11 माह से वेतन न मिलने की शिकायत की। धूमाकोट के सन्तन सिंह रावत ने बताया कि 2006 में खालियों डांडा से तोलियों डांडा तक 10 किमी0 सड़क मार्ग स्वीकृत हुआ था जिसके के लिए 1.39 लाख रूपये स्वीकृत हुए थे। जिसमें से अभी तक केवल 5 किमी0 कच्ची सड़क बनी है। शेष सड़क निर्माण का अनुरोध किया। ढकरानी के मोहन सिंह राठौर ने अपने मकान के ऊपर से 33 हजार वोल्ट के लाईन हटवाने हेतु अनुरोध किया गया। हरिद्वार के राकेश राठौर ने पत्नी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत हुई लेकिन अभी तक प्राप्त नहीं होने की कि शिकायत की। गरूड़ के जगदीश रावत ने चाय बगान के सम्बन्ध में अनुरोध किया। प्रेमनगर के जगजीत सिंह ने डी0पी0एस0 स्कूल में पढ़ रहे बच्चे की फीस कम करने का अनुरोध किया। ऊखीमठ की श्रीमती विश्वेस्वरी देवी ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्हें इन्दिरा आवास एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। अल्मोड़ा के रामानन्द अग्रवाल ने जड़ी-बूंटी के कृषिकरण के संबंध में अनुरोध किया। इसके अलावा भी बडी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री से वार्ता कर अपनी समस्याएं बताई।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More