26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मायावती समेत बसपा के 4 अन्य नेताओं के खिलाफ थाने में मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती समेत बसपा के 4 अन्य नेताओं के खिलाफ लखनऊ के हजरत गंज थाने में मामला दर्ज किया

गया है। इन नेताओं के खिलाफ दयाशंकर की मां और उनकी पत्नी ने तहरीर दी थी। पुलिस ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इन नेताओं पर आईपीसी की धारा 504, 505, 409, 120 बी 153ए तथा क्राइम 458/16 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। दरअसल बीएसपी कार्यकत्र्ताओं ने दयाशंकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में उनकी मां, बहन, पत्नी और बेटी को गाली दी। गाली से दोनों आहत हैं। यहां तक कि दयाशंकर की बेटी ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया है।
 
मायावती सहित 3 अन्य नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज
लखनऊ के हजरत गंज थाने में 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती, उपाध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर, राष्ट्रीय सचिव मेवालाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505, 409, 120 बी 153ए तथा क्राइम 458/16 के तहत मुकद्दमा दर्ज हुआ है।
मायावती से जान का खतरा
इसके पहले दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाती ने कहा कि वह बीएसपी नेताओं व मायावती पर एफआइआर दर्ज करायेंगी। क्योंकि उन्होंने एक बच्ची को इस मामले में घसीटा है। दयाशंकर की पत्नी ने कहा कि कल को मुझे और मेरी बेटी को कुछ हो जाता है, तो उसकी जिम्मेदारी क्या मायावती लेंगी। बसपा के लोग सार्वजनिक रूप से बयान जारी कर कह रहे हैं-‘उनकी पत्नी बेटी को पेश करो।’ इससे मेरी बेटी जबरदस्त सदमे की शिकार है। स्वाती ने कहा कि मायावती के उकसाने पर ही गाजी-गलौज की गई, उन्होंने कहा कि मुझे मायावती से जान का खतरा है। मुझे और मेरे परिवार को तत्काल सुरक्षा मिले। मायावती की शह पर चौराहे पर गाली दी गयी, मेरे बच्चों का मानसिक उत्पीड़ऩ हो रहा है।
मेरी बेटी सदमें में-स्वाति 
स्वाति ने कहा कि उनका उनके पति दयाशंकर से कोई संपर्क नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बसपा के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन के दौरान मेरे पति दयाशंकर के साथ मेरे और मेरी बेटी के खिलाफ जिस भाषा का प्रयोग किया है, उसका जवाब कौन देगा। स्वाति ने कहा कि आज मेरे और मेरी बेटी के साथ कोई नहीं खड़ा है, क्या मैं महिला नहीं हूं। स्वाति ने कहा कि मेरी पति के बयान की सब ने निंदा की थी। इतना ही नहीं, मायावती ने कहा कि दयाशंकर ने जो कहा, वो अपने मां, बीवी और बेटी के लिए कहा है। वहीं आज उनकी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने जो बोल मेरे और मेरी बेटी के खिलाफ बोले हैंं, उससे मेरी बेटी सदमें में है कि उसने घर से बाहर नहीं निकलने की ठानी और उसने स्कूल जाने से भी इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीसीएपी के कार्यकर्ताोओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगी क्योंकि उन्होंने एक बच्ची को इस मामले में घसीटा है।
साभार पंजाब केसरी

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More