37 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

तेज का तिलक, आज सैफई से चलेगी सरकार

उत्तर प्रदेश

सैफई: बिहार की सियासत में शुक्रवार को हुई उठापटक के बाद दोपहर 4 बजे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सैफई पहुंचे। लग्जरी बस में दिल्ली से आए लालू के काफिले में 18 और गाड़ियां थीं। सैफई में ही तेज प्रताप यादव के बड़े भाई और सीएम अखिलेश यादव ने समधी का गर्मजोशी से स्वागत किया। काफिले के यहां पहुंचते ही कानपुर जोन की पुलिस ने सभी को सुरक्षा घेरे में ले लिया। सांसद रामगोपाल यादव के अलावा यादव परिवार के कई बड़े लोग समारोह पर नजर रख रहे हैं। तिलक समारोह का पंडाल करीब 80 हजार वर्ग फीट का है। लखनऊ की 3 फर्में पिछले कई दिनों से इसे तैयार करने में जुटी हुई हैं। लजीज खाने के लिए 5 पंडाल भी बनाए गए हैं। खाने-पीने के इंतजामों की निगरानी सांसद धर्मेंद्र यादव और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त गुड्डू श्रीवास्तव कर रहे हैं।

सीएम ने डाला डेरा
सीएम अखिलेश यादव भी शुक्रवार दोपहर इटावा पहुंच गए। यादव परिवार के बाकी लोग भी सैफई पहुंच चुके हैं। शुक्रवार दोपहर 4 बजे लग्जरी बस और 18 गाड़ियों के काफिले के साथ लालू समधी के घर पहुंचे। यहां खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी अगवानी की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी लालू प्रसाद यादव व अन्य मेहमानों से शाम को मुलाकात की। सभी के लिए हैवरा कॉलेज के ग्राउंड में अस्थाई कॉटेज बनाए गए हैं। इन 89 कॉटेज में रुकने के लिए मेहमानों का चार्ट बनाया गया है। खास मेहमानों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ग्राउंड में रोशनी का भी पूरा इंतजाम किया है। देर रात तक पंडाल फूलों से महक रहा था। वीवीआईपी के लिए खासतौर पर सोफे डाले गए थे। समारोह में बिजली का खलल न पड़े, इसके लिए बिजली विभाग के अफसरों ने भी लाइनें और ट्रांसफॉर्मर चेक कराए।

होती रही सफाई
इटावा और सैफई में सफाई के लिए शुक्रवार को जोरदार अभियान चला। नगर पालिका के सीनियर अफसरों ने खुद खड़े होकर काम कराया। पंडाल की भी लगातार सफाई होती रही। इसके अलावा कानपुर डिविजन के कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसएसपी ने मीटिंग कर अफसरों को वीआईपी ड्यूटी के बारे में जानकारी दी।

बसाया गया है बिहारपुरम
बिहार से यहां पहुंचने वाले मेहमानों के लिये खासतौर से यहां बिहारपुरम बसाया गया है। बिहारपुरम ऐथिलेटिक्स स्टेडियम में बसाया गया है, जहां बिहार से पहुंचने वाले मेहमानों के लिये विशेष तौर से स्विस कॉटेज बनाए गए हैं। इनमें दो पलंग बिछे हुए हैं, साथ ही एक फोल्डिंग पलंग रखा गया है।

स्विस कॉटेज के बाहर लालटेन
स्विस कॉटेज के बाहर लालटेन लटकाई गई हैं। स्विस कॉटेज के बाहर एक लम्बी आराम कुर्सी और एक सामान्य लगाई गई हैं। अन्दर भी दो सामान्य कुर्सियां रखी है। कॉटेज स्नानागार आदि सुविधाओं से लेस है। लालू प्रसाद यादव का गेस्ट हाउस बिहार पुरम के मुख्य द्वार के ही पास ही है। इन सबके डिनर की व्यवस्था एस.एस. मेमोरियल कॉलेज में की गई है। बिहार के मेहमानों के लिए चोखा बाटी के अलावा इटावियन मटठा, आलू व कददू जैसी सब्जियां भी शामिल की गई हैं।

आज सैफई से ही चलेगी सरकार
सैफई में शनिवार को होने वाले समारोह का असर शुक्रवार से ही सरकारी कामकाज में दिखा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को दोपहर खुद सैफई चले गए। उनके साथ ही कई मंत्री, पंचल तल के अफसरों समेत कई प्रमुख सचिव, सचिव भी सैफई के लिए रवाना हो गए। इन सभी अफसरों की मौजूदगी सैफई में होने की वजह से लखनऊ में ज्यादातर दफ्तरों में सन्नाटा पसरा रहा। अफसर एक दूसरे से यही पूछते आए कि आप सैफई के लिए कब निकलेंगे? चूंकि तिलक समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आ रहे हैं इसलिए उनके प्रोटोकाल के लिए भी अफसरों का वहां रहना जरूरी है। मुख्य सचिव आलोक रंजन का स्वास्थ्य शुक्रवार को ठीक नहीं था, इस वजह से वह शनिवार सुबह रवाना होंगे। मुख्यमंत्री और उनके परिवार की तरफ से ज्यादातर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को आमंत्रित किया गया है। एक सरकारी अफसर के मुताबिक समारोह में आमंत्रण के लिए करीब एक लाख निमंत्रण कार्ड बांटे गए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि तमाम वीआईपी समेत करीब डेढ़ लाख लोग समारोह में शामिल होंगे।

नेता जी के काफिलों की स्पीड कम हुई तो खैर नहीं
शनिवार को समारोह में पहुंचने वाले माननीयों की गाड़ियों की लखनऊ जिले में रफ्तार कम न हो, इसके लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी एएसपी से लेकर थानेदारों तक को विशेष निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को वायरलेस सेट पर एसएसपी कार्यालय से जारी निर्देश में कहा गया है कि आयोजन में शरीक होने वाले विशिष्ट जनों के आने-जाने के वक्त रास्ते में कोई अवरोध न आए। जिस थाना क्षेत्र में गाड़ियां रुक गईं वहां के संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एएसपी, क्षेत्राधिकारी और थानेदारों से कहा गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के रास्तों पर कड़ी निगरानी रखे।

हाई कोर्ट के हजारों वकील रवाना
तिलकोत्सव में हाई कोर्ट के हजारों वकील भी शामिल रहेंगे। वकीलों का एक बड़ा समूह शुक्रवार को सैफई रवाना हो गया। इन वकीलों को समाजवादी पार्टी की तरफ से इस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।

आगरा में लैंड करेगा मोदी का विमान

पीएम मोदी के विमान की आगरा एयरफोर्स के एयरपोर्ट पर लैंडिंग होगी। आगरा पहुंचने के बाद पीएम मोदी केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया की भतीजी की शादी में भी थोड़ी देर शामिल होंगे। इसके बाद वे सैफई हैलीकॉप्टर से जाएंगे। पीएम के कार्यक्रम के बारे में एडीएम प्रोटोकॉल अरुण कुमार ने बताया कि अभी तक मिले कार्यक्रम के अनुसार विमान की एयरफोर्स के टेक्निकल एरिया में लैंडिग होगी इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से सैफई के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

कानपुर से मैनपुरी तक होटल हुए फुल
मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप यादव का तिलक का असर कानपुर से लेकर मैनपुरी और आगरा तक साफ दिखा। कानपुर, इटावा, मैनपुरी में वीआईपी मेहमानों के कारण तकरीबन सारे छोटे-बड़े होटल फुल हो चुके हैं। दूसरी तरफ इटावा प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आने का प्रोग्राम मिल चुका है। एएसपी सर्वानंद यादव के मुताबिक, सिक्युरिटी के फूल प्रूफ इंतजाम किए गए हैं। मीडिया के लिए भी अलग व्यवस्था है। 5 और 4 स्टार के तमगे वाले कानपुर में 3 होटल हैं। इनमें 250 से ज्यादा कमरे हैं। शुक्रवार और शनिवार को किसी भी होटल में रूम उपलब्ध नहीं है। होटल लैंडमार्क के प्रवक्ता के अनुसार, रूम 22 फरवरी से ही मिल पाएंगे। होटल रॉयल क्लिफ के प्रवक्ता ने बताया कि उनके होटल के 46 रूम पहले ही बुक किए जा चुके हैं। होटल विजय विला के जीएम अनुज सक्सेना के अनुसार, यूपी-केरल की क्रिकेट टीमों के अलावा जोरदार सहालग में सभी 92 रूम बुक हैं। यहां बजट होटलों का भी यही हाल है।

कुछ ऐसा ही हाल यादव परिवार के गढ़ इटावा का है। होटल माज के मालिक खुर्शीद आलम के अनुसार, इटावा के छोटे-बड़े होटेल्स में कुल 200 रूम्स हैं। पिछले एक हफ्ते से एक भी रूम खाली नहीं है। रूम के लिए बाहर से लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं, लेकिन हम कुछ भी करने में असमर्थ हैं। मैनपुरी में भी प्राइवेट होटल्स और सरकारी गेस्ट हाउसों में करीब 150 रूमों का इंतजाम है। यहां भी जगह नहीं है के बोर्ड लग गए हैं। फिरोजाबाद में भी कुछ ऐसा ही हाल है।

एएसपी के मुताबिक, पीएम और गृहमंत्री के आने का प्रोग्राम मिल चुका है। गवर्नर और 5 प्रदेशों के राज्यपाल भी प्रोग्राम में मौजूद रहेंगे। सिक्युरिटी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम सुबह 10:15 बजे आएंगे और 11:05 पर लौटेंगे।

लालू यादव ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव देश के बड़े नेता हैं। मैं उनके पौत्र के हाथ में अपनी बेटी का हाथ देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। अभी दस दिन तक जब तक कि बेटी को डोली में बिठाकर विदा नहीं कर देता तब तक राजनीति की कोई बात नहीं करूंगा।

Related posts

5 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More