26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कर्नाटक 1,468 करोड़ रुपये निवेश करके शहरी गरीबों के लिए 36,254 और मकानों का निर्माण करेगा

देश-विदेश

नई दिल्लीः आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने 1,491 करोड़ रुपये के निवेश से कर्नाटक और हरियाणा राज्यों में शहरी गरीबों के लिए 37,013 करोड़ मकानों के निर्माण को आज मंजूरी दे दी। सचिव (एचयूपीए) डॉ. नंदिता मुखर्जी की अध्यक्षता में एक अंतर-मंत्रालय केंद्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति ने 1,468 करोड़ रुपये के निवेश से कर्नाटक में आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों के लिए 36,254 मकानों के निर्माण और हरियाणा में 23 करोड़ रुपये की लागत से 759 मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

कर्नाटक में झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की भागीदारी में किफायती आवास के तहत 8 शहरों में 12371 आवास इकाइयों का निर्माण किया जाएगा। शहर-वार मकान निर्माण विवरण यह है: गडग-3,630, बेंगलुरू (बसावनगुडी) -1699, बीदर-1500, मैसूर-1,355, बेल्लारी-1188, रायचूर-1050, विजयपुरा-1,028, पद्मनाभनगर (बेंगलुरू) -895 और बागलकोट -784।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभप्रद की अगुवाई वाले निर्माण घटक के तहत शहरी गरीबों के लिए कर्नाटक के 207 शहरों एवं कस्‍बों में 23883 और मकानों का निर्माण किया जाएगा।

केन्‍द्र सरकार कर्नाटक में शहरी गरीबों के लिए इन मकानों के निर्माण हेतु कुल 558 करोड़ रुपये की सहायता मुहैया कराएगी।

आवास एवं शहरी गरीबी उन्‍मूलन मंत्रालय ने 23 करोड़ रुपए की कुल लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभप्रद की अगुवाई वाले निर्माण घटक के तहत यमुनानगर-जगाधरी की 11 झुग्‍गी बस्तियों में वहां रहने वाले लोगों द्वारा 759 मकानों के निर्माण को आज मंजूरी दे दी। केन्‍द्र सरकार इसके लिए बतौर सहायता 11 करोड़ रुपये देगी।

इन मकानों के निर्माण से जो झुग्गी बस्तियां लाभान्वित होंगी वे हरिनगर, लाजपत नगर, मिश्रा कॉलोनी, मुखर्जी पार्क, तीर‍थ नगर, मधुबन कॉलोनी, भगीरथ कॉलोनी, जम्‍मू कॉलोनी, हमीदा कॉलोनी और बुर्ला कॉलोनी में अवस्‍थि‍त हैं।

Related posts

8 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More