23 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कानपुर में प्राविधिक शिक्षा के तत्वावधान में राज्य स्तरीय दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन शुरू

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती मोनिका एस0गर्ग ने आज यहां बताया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग को आधुनिक संदर्भो में और अधिक उपयोगी एवं प्रो-इण्डस्ट्री बनाने के लिए आज से एच0बी0टी0आई0 कानपुर में एक दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार का आज शुभारंभ हुआ है,

जिसमें आज पहले दिन आई0आई0टी0 कानपुर के निदेशक प्रो0 इंद्रनील मन्ना मुख्य अतिथि हैं जबकि मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय, गोरखपुर के कुलपति प्रो0 ओंकार सिंह विशिष्ट अतिथि बनाये गये हैं। उन्होने बताया कि डी0एम0एस0आर0डी0ई0 के निदेशक श्री ए0के0 सक्सेना विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित प्राविधिक शिक्षकों को इंजीनियरिंग शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि संबंधी नई दिशा बतायेंगे।
श्रीमती गर्ग ने बताया कि आगामी 10 जून से 30 जून तक चलने वाले पाठ्यक्रम पुनरीक्षण कार्यशाला में कुल 07 कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी। इस सेमिनार के आयोजन से राज्य के सभी भागों से आये हुए प्राविधिक शिक्षकों को विचार-विनिमय का एक बेहतर मंच मिला है। इसमें लगभग 200 शिक्षक शामिल हो रहे हैं। उन्हें सी0एफ0आई0, डी0टी0यू0, आई0आई0टी0, ट्रिपल आई0आई0टी0, एन0आई0टी, डी0आर0डी0ओ0 और पब्लिक सेक्टर अण्डरटेकिंग के धुरंधर विद्वानों द्वारा संबोधित किया जायेगा।
उदघाट्न के समय प्रो0 इन्द्रनील मन्ना द्वारा अपने संबोधन में प्राविधिक शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में नये तरीकों को सीखने की आवश्यकता पर बल दिया।  उन्होने सम्मिलित किए गये पाठ्क्रम की नियमित रूप ये विश्लेषण और समकालीन आवश्यकता के अनुरूप उसे अद्यतन किए जाने पर बल दिया।
प्रो0 मन्ना, आई0आई0टी0 कानपुर के निदेशक के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण वक्ताओं में कुलपति प्रो0 डा0 ओंकार सिंह एम0एम0एम0यू0टी0, गोरखपुर /यू0पी0टी0यू0, लखनऊ एवं निदेशक डी0एम0एस0आर0डी0ई0, कानपुर डा0 ए0के0 सक्सेना ने सेमिनार को संबोधित किया। इन महानुभावों ने अपने संबोधन में ऐसे आवधिक संकाय बातचीत के महत्व पर बल देते हुए कहा कि प्राविधिक शिक्षा के क्षेत्र में पारस्परिक-अनुभवों, नई तकनीक एवं प्रभावी अध्यापन विधि को अपनाकर लाभान्वित हुआ जा सकता है।
निदेशक एच0बी0टी0आई0 कानपुर प्रो0 (डा0) ए0के0 नागपाल द्वारा सेमिनार में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया । प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग, आई0ए0एस0 के भाषण को प्रो0 (डा0) यदुवीर सिंह, संकायध्यक्ष (पी0आर0जी0), एच0बी0टी0आई0, कानपुर द्वारा पढ़ा गया। संदेश बहुत उत्साहवर्धक था और इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलोजी पाठ्यक्रम में निरंतर सुधार एवं अद्यतनीकरण के लिए तंत्र विकसित किए जाने एवं समाज की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए भारतीय और वैश्विक उद्योग के वर्तमान और भविष्य की मांग के साथ सामना करने के क्रम में इंजीनियरिंग और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नई खोज करने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रो0 (डा0) अशोक कुमार, संकायध्यक्ष (आर0 एण्ड डी0) द्वारा इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय संकाय संपर्क संगोष्ठी की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। एच0बी0टी0आई0 कानपुर के ओ0पी0टी0 विभाग के प्रो0 (डा0) प्रमोद कुमार द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
इसके साथ ही देश के विभिन्न प्रांतों से आये प्रख्यात संकाय सदस्यों द्वारा व्याख्यान दिए गये।  डा0 संजीव सिंह यादव, डब्ल्यू0जी0ई0सी0 अजमेर, डा0 जावेद रिजवी ए0एम0यू0 अलीगढ़, डा0 एन0एस0 शेखावत, जी0ई0सी0 बीकानेर और प्रो0 वाई0एन0 सिंह आई0आई0टी0 कानपुर द्वारा महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किए गये।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More