इरफान मेरे एक्टिंग स्कूल थे: मिथिला पालकर

मनोरंजन

मुम्बईः मिथिला पालकर का कहना है कि इरफान खान उनके लिए ‘एक्टिंग स्कूल’ की तरह थे, जब वे उनके साथ ‘कारवां’ में काम कर रही थी। इस फिल्म में इरफान और दलकीर सलमान भी हैं।

उद्योग के दो जाने-माने अभिनेताओं के साथ काम करने के अनुभव पर मिथिला ने एक बयान में कहा, “शुरू में मुझे यह महसूस करने में समय लगा कि मैं इरफान खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर रही हूं। लेकिन जब मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया, तो कई बार ऐसा होता था कि किसी सीन पर हम साथ हंसते थे।”

उन्होंने कहा, “मैं कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गई और ‘कारवां’ के सेट पर इरफान मेरे एक्टिंग स्कूल थे। उनको देखकर मैंने काफी कुछ सीखा है।”

मिथिला ने यह भी बताया कि उनकी फेवरेट अभिनेत्री आलिया भट्ट हैं, जिनसे वे प्रेरणा ग्रहण करती हैं। ‘कारवां’ का निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है, जो सोनी मैक्स पर शनिवार को प्रसारित होगा।

Related posts

अमेज़न प्राइम वीडियो लेकर आ रहा है नई अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’, 4 अगस्त, 2020 से होगी स्ट्रीमिंग

खूबसूरत आउटफिट्स में दिखी जैकलिन फर्नांडीस, लोगों ने कहा- किसी अप्सरा से कम नहीं

फिलौरी फिल्म का नया गाना साहिबा हुआ रिलीज