38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

IPL 2020: आरसीबी और हैदराबाद के बीच जंग आज, विस्फोटक बल्लेबाजों पर नजर, जानें किसे मिल सकता है मौका

खेल समाचार

कोरोना वायरस के बीच आईपीएल का आगाज हो चुका है, जिसे लेकर क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आईपीएल 13वें सीजन का आज 3 तीसरा मुकाबला रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें अपना आगाज जीत से करना चाहेंगी। दोनों टीमों में ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं।

कोहली ने पिछले कुछ सत्र में हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पहली बार खिताब जीतने का उनका सपना तभी पूरा होगा जब टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करेगी। पहले से ही बड़े खिलाड़ियों से भरी टीम में ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच के आने से बल्लेबाजी और मजबूत हुई है। युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल से भी उम्मीदें काफी हैं।

वहीं दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर ने तीन बार टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप हासिल की है और उनकी कप्तानी में टीम 2016 में चैंपियन बनी थी। वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक सलामी जोड़ियों में गिनी जाती है, जो किसी भी समय मैच को पलटने का दम रखते हैं। पिछले सत्र में आरसीबी के खिलाफ इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड (आईपीएल) रनों की साझेदारी की थी। वे उस लय को यहां बरकरार रखना चाहेंगे। सनराइजर्स के पास केन विलियमसन, मनीष पांडे, मिशेल मार्श और फेबियन एलेन जैसे शानदार बल्लेबाज है।

– रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के संभावित खिलाड़ी

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पड्डीकल, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, क्रिस मौरिस, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, शिवम दुबे, डेल स्टेन, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

– सनराइजर्स हैदराबाद के संभावित खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर(कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, विराट सिंह, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और संदीप शर्मा।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More