26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अमेरि‍का को पीछे छोड़ भारत विश्‍व का सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला देश बना

देश-विदेश

देश में अब तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 8.70 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

आज सुबह 7 बजे तक मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार 13,32,130 सत्रों में 8,70,77,474 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 89,63,724 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों (एचसीडब्‍ल्‍यू) को टीके की पहली खुराक दी गई है और 53,94,913 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा, 97,36,629 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं (एफएलडब्‍ल्‍यू) को पहली खुराक और 43,12,826 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को दूसरी खुराक दी गई है। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3,53,75,953 लाभार्थियों को पहली खुराक और 10,00,787 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। 45 से 60 साल उम्र के 2,18,60,709 लाभार्थियों को पहली खुराक और 4,31,933 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता 45 साल से अधिक उम्र 60 साल से अधिक उम्र

कुल

पहली खुराक दूसरी

खुराक

पहली खुराक दूसरी

खुराक

पहली खुराक दूसरी

खुराक

पहली खुराक दूसरी

खुराक

89,63,724 53,94,913 97,36,629 43,12,826 2,18,60,709 4,31,933 3,53,75,953 10,00,787 8,70,77,474

पिछले 24 घंटों में टीके की 33 लाख से ज्‍यादा खुराकें दी गईं।

टीकाकरण अभियान के 81वें दिन (6 अप्रैल, 2021) को 33,37,601 टीके लगाए गए। इनमें से 30,08,087 लाभार्थियों को 41,396 सत्रों में पहला टीका और 3,29,514 लाभार्थियों को दूसरा टीका लगाया गया।

तिथि : 6 अप्रैल, 2021
स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता 45 से <60 साल तक 60 साल से ज्‍यादा कुल उपलब्धि
पहली खुराक दूसरी

खुराक

पहली खुराक दूसरी

खुराक

पहली खुराक दूसरी

खुराक

पहली खुराक दूसरी

खुराक

पहली खुराक दूसरी

खुराक

3,254 21,899 17,568 1,07,050 19,70,693 39,424 10,16,572 1,61,141 30,08,087 3,29,514

एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए भारत, अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए विश्‍व का सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला देश बन गया, जहां प्रतिदिन 30,93,861 टीके लगाए गए।

भारत में नए मामलों की संख्‍या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,15,736 नए मामले सामने आए।

महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल इन आठ राज्‍यों में कोविड के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में वृद्धि हुई है। कुल नए मामलों का 80.70 प्रतिशत मामले इन्‍हीं आठ राज्‍यों में दर्ज हुए हैं।

महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा 55,469 नए मामले प्रतिदिन दर्ज किए गए। इसके बाद, छत्तीसगढ़ में 9,921 और कर्नाटक में 6,150 नए मामले दर्ज किए गए।

जैसा कि नीचे दिखाया गया है 12 राज्‍यों में प्रतिदिन नए मामलों में वृद्धि का रुख दिखा है।

पॉजिटिव मामलों का प्रतिदिन का ग्राफ गिरावट की ओर है और यह 8.40 प्रतिशत पर आ गया है।

भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या 8,43,473 हो गई है। यह देश में सामने आए कुल पॉजिटिव मामलों का 6.59 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 55,250 मामलों की गिरावट दर्ज हुई है।

महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों का 74.5 प्रतिशत मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से अकेले महराष्‍ट्र में देश के कुल सक्रिय मामलों का 56.17 प्रतिशत मामले दर्ज हुए हैं।

केन्‍द्र सभी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों की सरकारों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है, खासतौर से उन राज्‍यों में जहां प्रतिदिन नए मामलों और सक्रिय मामलों में वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री ने 4 अप्रैल, 2021 को देश में कोविड-19 महामारी और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कल ऐसी ही एक बैठक की वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए अध्‍यक्षता की, जिसमें उन 11 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के हालात और टीकाकरण में हुई प्रगति की समीक्षा की गई जहां बड़ी संख्‍या में प्रतिदिन कोविड संक्रमण के मामले और उससे होने वाली मौतें दर्ज हो रही हैं। मंत्रिमंडल सचिव ने भी गत 2 अप्रैल, 2021 (शुक्रवार) को सभी राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के मुख्‍य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों की एक उच्‍च स्‍तरीय समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें उन 11 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के बारे में मुख्‍य रूप से चर्चा की गई जहां पिछले दो सप्‍ताह में प्रतिदिन नए मामलों और प्रतिदिन हो रही मौतों में वृद्धि की सूचना मिली थी। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव सभी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के सचिवों के साथ इस संबंध में नियमित समीक्षा बैठकें कर रहे हैं। केन्‍द्र ने महाराष्‍ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में 50 उच्‍च स्‍तरीय टीमें भेजी हैं, ताकि वे कोविड नियंत्रण और प्रबंधन उपायों के संबंध में इन राज्‍यों की मदद कर सकें। यह टीमें इन राज्‍यों में 3 से 5 दिन तक रहेंगी।

भारत में इस रोग से रिकवर होने वाली लोगों की संख्‍या आज 1,17,92,135 हो गई है और इस तरह देश की रिकवरी दर 92.11 प्रति‍शत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 59,856 रोगी ठीक हुए हैं।

नीचे दिए ग्राफ में देश में सक्रिय मामलों और रिकवर हुए मामलों की स्थिति दर्शाई गई है।

नीचे दिए गए ग्राफ में देश में कोविड-19 की स्थिति दर्शाई गई है।

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 630 लोगों की मौत हुई है।

इन नई मौतों में से 84.44 प्रतिशत मौतें आठ राज्‍यों में दर्ज हुई हैं। महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा 297 और पंजाब में 61 लोगों की मौतें प्रतिदिन दर्ज हुई हैं।

मृत्‍यु दर में लगातार गिरावट आ रही है और यह इस समय 1.30 प्रतिशत है।

11 राज्‍यों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से कोई भी मौत नहीं हुई है। ये राज्‍य हैं ओडिशा, लद्दाख (केन्‍द्र शासित प्रदेश), दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली, नगालैंड, मेघालय, सिक्किम, मणिपुर, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा अरुणाचल प्रदेश।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More