गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ में सिख महिलाओं को हेलमेट पहनने से छूट दी

देश-विदेश

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ प्रशासन को केन्द्रशासित प्रदेश (यूटी) चंडीगढ़ में दो पहिया वाहन चलाते समय सिख महिलाओं को सुरक्षा कवच (हेलमेट) पहनने से छूट देने के लिए दिल्ली सरकार की अधिसूचना का पालन करने की सलाह दी है।

यह निर्णय सिख समुदाय के प्रतिनिधियों से केंद्रीय गृह मंत्री की मुलाकात के बाद लिया गया है।

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने 4 जून 1999 को जारी अधिसूचना के माध्यम से दिल्ली मोटर वाहन अधिनियम 1993 के नियम 115 में संशोधन किया, जिसके तहत महिलाओं के लिए, चाहे वे मोटरसाइकिल पर पिछली सीट पर बैठी हों या फिर खुद चला रहीं हों, दोनों ही सूरत में हेलमेट पहनना वैकल्पिक हो गया।

इस नियम को 28 अगस्त 2014 की अधिसूचना के अनुसार संशोधित किया गया था, जिसके तहत “दिल्ली मोटर वाहन नियम 1993 के” उप-नियम 115 में “महिला” शब्द को “सिख महिला” शब्द के रूप में अलग से वर्णित किया जाएगा।

Related posts

फगन सिंह कुलस्ते ने भारत की प्रति व्यक्ति इस्पात की खपत को वैश्विक स्तर तक बढ़ाने पर जोर दिया

‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव’ के दूसरे दिन लोक कलाकारों ने अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया

श्री राजनाथ सिंह ने ब्रिक्‍स की मादक द्रव्‍य नियंत्रण एजेंसियों के प्रमुखों के मादक द्रव्‍य रोधी कार्य समूह की दूसरी बैठक का उद्घाटन किया