27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह 30 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार: 2016 प्रदान करेंगे

Home Minister Rajnath Singh on January 30, 2017 the National Entrepreneurship Award 2016 will
देश-विदेश

नई दिल्ली: कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने पूरे देश में उद्यमशीलता की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय उद्यमशीलता पुरस्कारों की शुरूआत की है। ये प्रतिष्ठित पुरस्कार युवा उद्यमियों और उद्यमशीलता पारिस्थितिकी निर्माण के लिए उद्यमशीलता विकास के क्षेत्र में युवा उद्यमियों की पहचान करने और उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए प्रदान किये जाते हैं।

ये पुरस्कार भारत के युवाओं के उत्कृष्ट मॉडल पर प्रकाश डालने के अलावा उन्हें पसंदीदा कैरियर विकल्प के रूप में उद्यमशीलता को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं। राष्ट्रीयता उद्यमशीलता पुरस्कार हर साल सार्वजनिक समारोह में प्रदान किये जाएंगे। इन पुरस्कारों की शुरूआत 2016 से हुई है। पहला पुरस्कार समारोह 30 जनवरी 2017 को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 11 श्रेणियों में ये पुरस्कार दिये जाएंगे। गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे जबकि कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजीव प्रताप रूडी समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

युवाओँ की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को इस पुरस्कार योजना का केन्द्र बिन्दु बनाया गया है जिसके लिए मंत्रालय ने आईआईटी दिल्ली, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईटी मुंबई, टीआईएसएस मुंबई, आईआईटी चैन्नई, एक्सएलआरआई जमशेदपुर और आईआईटी कानपुर सहित देशभर के उच्च शिक्षा के प्रख्यात संस्थानों को इस योजना को लागू करने के लिए भागीदार बनाया है। आवेदकों को दो स्तर पर कड़े मूल्यांकन से गुजरना होगा और उसके बाद विजेताओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की जूरी द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी के तहत तीन शीर्ष प्रविष्टियों की सिफारिश विजेताओं के अंतिम चय़न के लिए राष्ट्रीय जूरी द्वारा की जाएगी। राष्ट्रीय जूरी में शिक्षा/अनुसंधान, उद्योग, सामाजिक क्षेत्र और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों से प्रख्यात व्यक्तियों को शामिल किया गया है।

यह अग्रणीय राष्ट्रीय पहल उद्यमशीलता पारिस्थितिकी में उत्कृष्टता के मॉडल उपलब्ध कराएगी, जो युवाओं, विशेष रूप से पहली पीढ़ी के युवा उद्यमियों को अपनी उद्यमशीलता की गतिविधियों में सुधार और उत्कृष्टता लाने के लिए प्रेरित करेगी। इसी के साथ-साथ पारिस्थितिकी निर्माताओं को बहुत प्रेरित और प्रोत्साहित करेगी ताकि वे शिक्षण,प्रशिक्षण, अभ्यास, सलाह, नेटवर्किंग, वित्तपोषण, विद्विता और/या रचनात्मक गतिविधियों सहित शिक्षा और क्षमता निर्माण के माध्यम से युवा उद्यमशीलता में सांस्कृतिक परिवर्तन की अगुवाई करने की अपनी प्रतिबद्धताओं में उत्कृष्टता ला सकें।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More