33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियों/व्यवस्थाओं की जानकारी देते जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन

Election-related preparedness / conveying systems, DM / District Election Officer Raman Ravinath
उत्तराखंड

देहरादून: जनपद के सुभाष रोड स्थित स्थानीय होटल में विधानसभा समान्य निर्वाचन-2017 को निष्पक्ष व शान्ति पूर्वक सम्पन्न करने तथा जनपद की सभी विधानसभाओं में की गयी सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सामान्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन अयोग के सम्मुख एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में प्रजेंन्टेशन भी दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने भारत सरकार से आये प्रेक्षकों को जनपद में निर्वाचन से सम्बन्धित की गयी सम्पूर्ण तैयारियों के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। उन्होने कहा कि जनपद की सभी विधानसभा के पोलिंग स्टेशनों पर ए.एम.एफ (आवश्यक मूलभूत सुविधाओ), वलनरेबल एवं क्रिटिकल क्षेत्र की पहचान, शेडो एरिया जहां विद्युत, मोबाईल व इन्टरनेट व्यवस्था बाधित रहती है, सुनिश्चित पंहुच में असुविधा (सड़क व मार्ग बाधित), चकराता व मसूरी के हिमपात की दृष्टि से संवेदनशील बूथ तथा कानून व्यवस्था के साथ ही सभी प्रकार की चुनौतियों को पहचान कर उनके वैकल्पिक व उचित समाधान की व्यवस्था की गयी है। उन्होने कहा कि निर्वाचन में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए विभिन्न टीमों स्थैतिक, इलैक्ट्रानिक सर्विलांस आय-व्यय निगरानी हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया है जो सभी क्षेत्रों लागातार निगरानी रखते हुए कार्य कर रहीं है। उन्होेने कहा कि जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान व्यापक पैमाने पर चलाये गये हैं, जिससे नागरिकों द्वारा बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करायें हैं, साथ ही ‘‘देहरादून वोट्स’ नाम से एक एप्प जारी किया है जिसके माध्यम से कोई भी मतदाता अपना नाम, बूथ स्थल व उसकी लोकेशन पता कर सकता है। उन्होने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र चकराता के त्यूनी से हिमाचल बार्डर पर अवैध शराब, नशीली वस्तुओं तथा असामाजिक तत्वों की शिकायतों के मद्देनजर विशेष फोकस किया गया है, तथा इसकी रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन को कड़ी सतर्कता रखने के निर्देश दिये गये हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल ने जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कानून व्यवस्था व मतदान के दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा एवं शान्ति बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण की गयी हैं तथा इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है। उन्होेने कहा कि चकराता के त्यूनी- हिमाचल बार्डर, विकासनगर-सहारनपुर बार्डर जैसे अन्तर्राजीय बार्डर से अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सम्बनिधत राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की जा चुकी है तथा इन क्षेत्रों में अन्तराजीय बार्डर चैकिंग, अन्तरजनपदीय बार्डर चैकिंग तथा विभिन्न स्थानों पर चैक पोस्ट स्थापित की गयी है। उन्होने कहा कि विशेष अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, आई.पी.सी, सी.आर.पी.सी इत्यादि अधिनियमों के तहत शान्ति व्यवस्था के लिए चुनौती बनने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर पाबन्ध किया गया है तथा शस्त्र लाईसेंस धारकों के शस्त्रों को जमा करवाया गया है, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से जनपद को अनेक जोन व सैक्टरों में विभाजित किया गया है।
इस अवसर पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अपने-2 विधानसभा क्षेत्रों में की गयी व्यवस्थाओं, मतदाताओं की संख्या, वलनरेबल क्षेत्रों की पहचान, सभी आवश्यक व्यवस्थाओं तथा नामांकन करने वाले उम्मीदवारों इत्यादि के सम्बन्ध में पांच-2 मिनट का प्रजेंनटेशन दिया गया।
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग से आये प्रेक्षकों ने जनपद के बार्डर क्षेत्रों में विशेष कर चकराता के त्यूनी हिमाचल तथा विकासनगर से सटे पौंटा साहिब तथा सहारनपुर बार्डर एरिया में अवैध गतिविधियों की रोकथाम पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विकासनगर में यमुना में कम पानी की वजह से नदियों के रास्ते से भी अवैध गतिविधियों संचालित हो सकती हैं, जिस पर उचित निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होने जिला प्रशासन को एक्साईज स्मगलर प्लान पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये तथा प्रत्याशियों द्वारा चुनाव मे दौरान प्रयोग किये जाने वाले वाहनों, खान-पान इज्यादि विभिन्न व्यय पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये, साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा समय-2 पर दिये जाने वाले निर्देशों का समुचित पालन करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सामान्य पे्रक्षक राजेश कुमार कौल, मनीष कुमार गुप्ता, एस.एल अमरानी, श्रीमती नीलम मीणा, डाॅ बी अशोक तथा पुलिस प्रेक्षक जे.पी सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध तृप्ति भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सदर स्वेता चैबे सहित सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

4 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More