37 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्री एम0ए0 गणपति, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश की कानून व्यवस्था तथा आगामी चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली

उत्तराखंड

देहरादून: श्री एम0ए0 गणपति, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश की कानून व्यवस्था तथा आगामी चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली
वीडियो कान्फ्रेसिंग में श्री गणपति ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस मुख्यालय से सभी जनपद प्रभारियों को जनपद प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक व थाना स्तर पर अपनायी जाने वाली कार्यप्रणाली में एकरूपता लाने के उद्देश्य से विभिन्न सर्कुलर निर्गत कर उनका कड़ाई से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु जनपद पौड़ी को छोड़कर अन्य जनपदों द्वारा इसका अनुपालन गम्भीरता से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने थाना स्तर की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि थाना स्तर की कार्यप्रणाली में सुधार की अत्याधिक आवश्यकता है। उन्होने थाने पर आगन्तुकों के साथ अच्छा व्यवहार करने की हिदायतों के निस्तारण पर अत्याधिक बल दिये जाने की आवश्यकता है साथ ही राजपत्रित अधिकारियों द्वारा उनके कार्यो का निकट पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने उच्च कोटि की पुलिस व्यावसयिक कार्यदक्षता से कार्य करने तथा सभी के साथ अपनी कार्यप्रणाली में एकरूपता से बरतने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे जनता व अधीनस्थों के मध्य पुलिस की छवि पर सकारात्मक प्रभाव पडे़गा। उन्होने विगत दिनों प्रारम्भ की गई जनसहभागिता कार्यक्रम में पर्वतीय जनपदों को छोड़कर शेष चार मैदानी जनपदों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये इस कार्यक्रम पर और अधिक कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
इसके उपरान्त जनपदवार अपराधों की शीर्षकवार जैसे डकैती, चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, हत्या आदि की समीक्षा ली गई। राज्य के मैदानी जनपदों विशेष् रूप से जनपद ऊधमसिंहनगर एवं हरिद्वार में अपराधों में वृद्धि तथा उनके अनावरण को लेकर पुलिस महानिदेशक ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के अपराधों की रोकथाम के लिए जनपद प्रभारी इसकी समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
राज्य में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस पर ध्यान देने की अत्याधिक आवश्यकता है, इस सम्बन्ध में समय-समय पर महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री के साथ सर्वोच्च न्यायालय व सड़क सुरक्षा समितियों द्वारा भी दिशा-निर्देश निर्गत किए जाते रहे है जिनका कड़ाई से अनुपालन किए जाने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, टिहरी में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है श्री गणपति ने सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के दृष्टिगत नवम्बर 2016 में Accident Prevention month के रूप में अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया, इस द्वौरान वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाये, साथ ही वाहन अधिनियम के अन्तर्गत प्रभावी करने के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस मुख्यालय व जनपद स्तर पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली जन शिकायतों की समीक्षा की गई तो जनपद हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल में भारी संख्या में शिकायतों पर असंतोष व्यक्त करते हुए जनशिकायतों के शीघ्र व प्रभावी निस्तारण के लिये निर्देशित किया गया।
वीडियो कान्फ्रेंस के अन्त में आगामी त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक पुलिस प्रबन्ध करने के लिए निर्देशित किया गया, साथ ही आगामी चुनाव के परिपेक्ष्य में विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा प्रस्तावित चुनाव रैलियों, प्रचार अभियानों के दौरान विशेष पुलिस प्रबन्ध किए जायें, जिससे असमाजिक/शरारती तत्वों द्वारा इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न कर सकें, के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More