32 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा संचालित विद्युत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए: वन मंत्री दिनेश अग्रवाल

उत्तराखंड

देहरादून : प्रदेश के खेल, वन एवं जीव, विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में विधानसभा सभागार में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा संचालित विद्युत कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने निदेशक उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन को मा0 मुख्यमंत्री की घोषणाओं धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कारगी, मोथरोवाला, सेवलाकला शिमला रोड़ में एक-एक 35/11 के0वी0 उप संस्थानों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्र के लोगों की मांग पर उन्होंने प्रयास कर मा0 मुख्यमंत्री से घोषणाएं करवाई थी। उन्होंने निदेशक पॉवर कॉरपोरेशन को बाजार दर पर भूमिक्रय कर उपसंस्थानों की स्थापना को मूर्त रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त क्षेत्र के लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा करते हुए पॉवर कॉरपोरेशन को सहयोग देने का अनुरोध किया। उन्होंने अवगत कराया कि इन उपसंस्थानों से विद्युत सप्लाई लाईन अन्डरग्राउन्ड से बनाई जाएगी। उन्होंने पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों से क्षेत्र की हाईटेंशन लाईन अन्डरग्राउन्ड करने के लिए प्रस्ताव शीघ्र सरकार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा सघन भ्रमण कर क्षेत्र की समस्याओं को वार्डवार तथा क्षेत्रवार चिन्ह्ति कर मा0 मुख्यमंत्री से स्वीकृतियां कराई गई है जिन्हें तेजी से पूरा करने के निर्देश वन मंत्री द्वारा अधिकारियों को दिए गए। उनका कहना था कि परियोजनाओं में गुणवत्ता एवं समयबद्वता को ध्यान में रखते हुए पूरा करे, ताकि योजना का लाभ समय पर क्षेत्रवासियों को मिल सके।
निदेशक, उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन अतुल कुमार अग्रवाल ने बताया कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 850 पुराने विद्युत पोलों को बदले जाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 150 कि0मी0 ए0बी0 केबल बदली जा चुकी है तथा 100 के0वी0 के 166 ट्रांसफार्मर को लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही 250 के0वी0 क्षमता के 67 नये ट्रांसफार्मर लगाए जाने है तथा मा0 मुख्यमंत्री की 200 अतिरिक्त विद्युत पोलों को बदलने की घोषणा को मूर्त रूप देने का कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्वीकृत विधायक निधि के 8 लाख 47 हजार रूपए की धनराशि से वार्ड संख्या- 44 में ब्रहमपुरी एवं राजीवनगर मलिन बस्तियों के ऊपर जा रही 11 के0वी0 लाईन को शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 90 हजार की लागत से दूधादेवी रामगढ़, मोथरोवाला में सड़क के मध्य स्थित पोल एवं लाईन शिफ्टिंग, लगभग 5 लाख लागत के क्लेमनटाउन में सैन्ट पैट्रिक एकेडमी के पास सड़क के मध्य एल0टी0 लाईन शिफ्टिंग, चन्द्रबनी ग्रान्ट में एल0टी0 लाईन शिफ्टिंग, मोथरोवाला पंचायतघर निकट एच0टी0 लाईन पोल शिफ्टिंग, आशा रोड़ी नई बस्ती व कैन्ट को जोड़ने वाली सड़क के मध्य एच0टी0 लाईन शिफ्टिंग, वार्ड 44 के अंतर्गत प्रीत विहार में घरों के ऊपर से पास हो रही एच0टी0 लाईन शिफ्टिंग कार्य पूरे किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनकी संस्तुति पर 100 के0वी0 के 130 ट्रांसफार्मर तथा 150 ए0बी0 केबल परियोजना का कार्य मार्च, 2017 तक पूरा करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता सजय कुमार टम्टा, अधीक्षण अभियन्ता एम0एल0 टम्टा, अधीक्षण अभियन्ता एम0एस0 परमार सहित अधिशासी अभियन्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More