39 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

साईबर क्राईम की पहचान करने व रोकने तथा शातिर अभियुक्त की जानकारी करने सम्बन्धी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिलाया गया

उत्तराखंड

उत्तराखण्ड: दिनांक 18.5.2015 से 22.5.2015 तक साईबर क्राईम पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड के 15 अधिकारी / कर्मचारियो द्वारा C-DAC नोएडा, उत्तर प्रदेश में साईबर क्राईम से सम्बन्धित 05 दिवसीय प्रारम्भिक स्तर के प्रशिक्षण पाठयक्रम में भाग लिया गया तथा सीडेक नोएडा द्वारा उक्त पुलिस अधिकारी/कर्मियो को आधुनिक साईबर क्राईम की पहचान करने व रोकने तथा शातिर अभियुक्त की जानकारी करने सम्बन्धी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिलाया गया जिससे राज्य पुलिस को साईबर क्राईम जैसे अपराधो से निपटने में काफी सहयोग प्राप्त होगा ।

उक्त 05 दिवसीय प्रशिक्षण क्रार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा साईबर फोरेन्सिक, साईबर क्राईम, साईबर सिक्योरिटी, मोबाइल से सम्बन्धित अपराधो व ऐसे अपराधो को रोकने के लिये प्रयोग होने वाले उपकरणों एंव  कम्पूयटर उपकरणों की महत्वपूर्ण एंव लाभदायक जानकारी ली गयी । उक्त प्रशिक्षण क्रार्यक्रम के समापन पर पुलिस उपमहानिरीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स श्री ए0पी0 अंशुमन, व C-DAC के उच्च अधिकारी श्री नाथ, डा0 बी0के0 मूर्ति व डा0 वी0के0 शर्मा आदि द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के सकुशल सम्पन्न होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किये गये । तथा भविष्य में C-DAC के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को साईबर क्राईम से सम्बन्धित एडवांस कोर्स कराये जाने हेतु बताया गया । जिससे राज्य पुलिस को प्रशिक्षित साईबर एक्सपर्ट मिल सकेंगे। डी.आई.जी. एस.टी.एफ. ने बताया कि जल्द ही C-DAC की सहायता से उत्तराखण्ड राज्य में अपनी साईबर लैब को स्थापित किया जायेगा। जो अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित करेगी। 

Related posts

4 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More