सूखे से प्रभावित राज्‍यों को केन्‍द्रीय सहायता के लिए केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने उच्‍च स्‍तरीय समिति की अध्‍यक्षता की

देश-विदेश

नई दिल्‍ली: सूखे से प्रभावित राज्‍यों को केन्‍द्रीय सहायता देने के लिए केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने आज एक उच्‍च स्‍तरीय समिति(एचएलसी) की बैठक की अध्‍यक्षता

की।
इस बैठक में केन्‍द्रीय वित्‍त, कंपनी मामलों और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अरुण जेटली, कृषि एवं कृषक कल्‍याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह, नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष अरविंद पनगढिया, केन्‍द्रीय गृह सचिव श्री राजीव महर्षि और गृह,वित्‍त तथा कृषि मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
इस समिति ने सूखे से बुरी तरह प्रभावित राज्‍यों के दौरे के बाद लौटी केन्‍द्रीय टीम की रिपोर्ट की जांच की। उच्‍च स्‍तरीय समि‍ति ने राष्‍ट्रीय आपदा राहत कोष(एनडीआरएफ) से आंध्र प्रदेश को 433.77 करोड़, ओडिशा को 815 करोड़ और उत्‍तर प्रदेश को 1304.52 करोड़ रुपए की सहायता देने की मंजूरी दी। तेलांगना के मामले में समिति अगले सप्‍ताह निर्णय लेगी।

Related posts

केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने इग्‍नू के 33वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

मैं केजरीवाल का ‘बाप’ हूं: निर्दलीय विधायक

Whats App ला रहा एक नया फीचर, ये होगी खासियत..

Leave a Comment