24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस सप्ताह-2016 के अन्तर्गत रैतिक पुलिस परेड कल

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: पुलिस लाइन्स लखनऊ में पुलिस सप्ताह-2016 के अन्तर्गत भव्य रैतिक पुलिस परेड का आयोजन किया जा रहा है । परेड का मान प्रणाम महामहिम श्री राज्यपाल, उ0प्र0 द्वारा ग्रहण किया जायेगा। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री जावीद अहमद सहित समारोह में मा0 मंत्री, प्रमुख सचिव, अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। मा0 श्री राज्यपाल महोदय द्वारा 08 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को वीरता के लिये पुलिस पदक एवं 05 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक से अलंकृत किया जायेगा । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति का ‘वीरता के लिए पुलिस पदक’ एवं ‘विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक’ से अलंकृत किये जाने वाले पुलिस अधिकारियों को मा0 राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस 2015 के अवसर पर घोषणा की गयी थी ।
राष्ट्रपति का ‘वीरता के लिये पुलिस पदक’ विजेताओं की सूची
1-श्री विजय सिंह मीना, पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन, बरेली ।
2-श्री जोगेन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली ।
3-श्री बिन्द कुमार, निरीक्षक ना0पु0 गाजीपुर ।
4-श्री शशिभूषण राय, निरीक्षक ना0पु0 जौनपुर ।
5-श्री अशोक कुमार सिंह, हे0कां0 स0पु0 वाणिज्यकर विभाग गोरखपुर ।
उक्त अधिकारियों द्वारा 18 अप्रैल 2012 को जनपद मऊ के थाना चिरैयाकोट क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के मध्य हुई मुठभेड़ में 02 ईनामी अपराधियों को मार गिराया गया था इनके पास से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद हुआ एवं एक अपहृत बच्चे को सकुशल मुक्त कराया गया । इस मुठभेड़ में इन अधिकारियों द्वारा अदम्य साहस एवं शौर्य का प्रदर्शन करते हुए अनुकरणीय सफलता प्राप्त की गई है।

6-श्री राहुल श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/जनसम्पर्क अधिकारी पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ।
7-श्री वशिष्ठ सिंह यादव सेवानिवृत्त निरीक्षक नि0 66/2 स्टेनली रोड थाना कर्नलगंज इलाहाबाद ।
उक्त अधिकारियों द्वारा 18 सितम्बर 2006 को जनपद इलाहाबाद के थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र में एक मुख्य आरक्षी की हत्या कर भाग रहे खूंखार अपराधियों से पुलिस बल द्वारा दिन-दहाड़े मुठभेड़ कर एक अपराधी को मार गिराया गया था। इसके पास से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद हुआ । इस मुठभेड़ में इन अधिकारियों द्वारा अदम्य साहस एवं शौर्य का प्रदर्शन करते हुए अनुकरणीय सफलता प्राप्त की गई।

8-श्री एस0के0एस0 प्रताप पुलिस उपाधीक्षक मुजफ्फरनगर ।
श्री एस0के0एस0 प्रताप द्वारा 02 जनवरी 2010 को जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-2 क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के मध्य हुई मुठभेड़ में रूपया पचास हजार के ईनामी एक अपराधी को मार गिराया गया था। मारे गये बदमाश से एक ए0के0-47 रायफल, एक रिवाल्वर 38 बोर व भारी मात्रा में कारतूस आदि बरामद हुई थी। इस मुठभेड़ में श्री एस.के.एस. प्रताप द्वारा अदम्य साहस एवं शौर्य का प्रदर्शन करते हुए अनुकरणीय सफलता प्राप्त की गई ।

विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक विजेताओं की सूची
1- श्री विजय कुमार मौर्या, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण उ0प्र0 ।
2-श्री मनमोहन कुमार बसाल, अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी सीतापुर ।
3-सुश्री तनुजा श्रीवास्तव, अपर पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार प्रकोष्ठ, उ0प्र0 ।
4-श्रीमती तिलोत्तमा वर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक, वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली ।
5- श्री संजय सिंघल, पुलिस महानिदेशक के सहायक, उ0प्र0 ।
6-श्री सत्येन्द्रवीर सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस उपमहानिरीक्षक ।
7- श्री विनोद कुमार यादव, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक नि0 29ए दाउदपुर काली मन्दिर के पीछे थाना कैण्ट गोरखपुर
8-श्री हरिओम शर्मा एसआईएम आगरा परिक्षेत्र ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More