28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

Asian Games 2018: ये है भारतीय टीमों के पहले दिन का पूरा शेड्यूल

खेल समाचार

इंडोनेशिया में शनिवार को शुरू हुए 18वें एशियन गेम्स में मेडल इवेंट रविवार को शुरू होंगे. मेडल इवेंट के पहले दिन 21 गोल्ड दांव पर होंगे. गेम्स के मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे से शुरू हो जाएंगे. भारत को पहले दिन शूटिंग और कुश्ती से मेडल की उम्मीद रहेगी. सुशील कुमार, बजरंग पुनिया रविवार को ही उतरेंगे. बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एसएच प्रणॉय भी 19 अगस्त को ही अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

एशियन गेम्स 2018: पहले दिन भारत का शेड्यूल

6.30 am
शूटिंग: ट्रैप क्वालिफिकेशन (पुरुष वर्ग)

7.00 am
शूटिंग: ट्रैप क्वालिफिकेशन (महिला वर्ग)

7.30 am
महिला कबड्डी: भारत बनाम जापान

7.30 am
टेनिस: पुरुष सिंगल्स (64 राउंड का मैच)
महिला सिंगल्स (64 राउंड का मैच)
मिक्स्ड डबल्स (32 राउंड का मैच)

8.00 am
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन

8.00 am  
फेंसिंग: इपी व्यक्तिगत (पुरुष वर्ग)
सबरे व्यक्तिगत (महिला वर्ग)

स्वीमिंग: पुरुष वर्ग में 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 200 मीटर बटरफ्लाई, 100 मीटर बैकस्ट्राेेक

महिला वर्ग में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्राेेक, 200 मीटर बैकस्ट्राेेक, 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले

8 am
वुशु: पुुरुष वर्ग मेंं चांगक्वैन फाइनल

9 am
वुशु: महिलाओं का चांगक्वैन मैच
महिला बास्केटबॉल 5 गुणा 5 मैच: भारत बनाम ताइवान

9.30 am  
सेपकटकरा: पुरुष और महिला टीमाेें के मैच

10 am
शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल मिस्ड टीम क्वालिफिकेशन

वुशु: महिला नानकन मैच

11 am
वुशु: महिला जियाशू मैच

12 pm
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम फाइनल

12 pm 
कुश्ती : पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, 65 किग्रा, 74 किग्रा, 86 किग्रा और 97 किग्रा में प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर्स, सेमी और रेेपिचेज मैच.

1.00 pm
बैडमिंटन: इंडिया और मालदीव (पुरुष वर्ग)

3.00 pm
हैंडबॉल: भारत और चीन का मैच (महिला वर्ग)

3.20 pm
शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड् टीम फाइनल

4.30 pm
200 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग, 200 मीटर बटरफ्लाई, 100 मीटर बैकस्ट्रॉक में पुरुष वर्ग के फाइनल मैच.
1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग, 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्राेेक, 200 मीटर  बैकस्ट्राेेक, 4वाई 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में महिलाओंं के फाइनल मैच.

5.30 pm
कबड्डी : भारत और श्रीलंका का मैच (पुरुष वर्ग)

वुशु: सांडा- 70 किग्रा, राउंड ऑफ 32 के मुकाबले (पुरुष वर्ग)

6.00pm
कुश्ती: फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, 65 किग्रा, 74 किग्रा, 86 किग्रा और 97 किग्रा के मैच

7.00 pm
इंडिया और इंडोनेशिया के बीच महिला हॉकी मैच

Zee

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More