24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

स्वच्छता को अपनाकर ही स्वस्थ समाज व राष्ट्र की संकल्पना को साकार किया जा सकता है: मुख्यमंत्री

स्वच्छता को अपनाकर ही स्वस्थ समाज व राष्ट्र की संकल्पना को साकार किया जा सकता है: मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर ही स्वस्थ समाज व राष्ट्र की संकल्पना को साकार किया जा सकता है। स्वच्छता व्यक्तिगत नहीं बल्कि समाज के लिए होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपनाना, उसे प्रोत्साहित करना और साफ-सफाई में सहयोग करना प्रत्येक नागरिक की सामाजिक जिम्मेदारी है। केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को जनान्दोलन बनाकर सफल बनाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। सभी की सहभागिता से हम स्वच्छ भारत मिशन को उत्तर प्रदेश में सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्रों ने हमेशा से स्वच्छता को विशेष महत्व दिया है।

मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां द मिलेनियम स्कूल में हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित ‘यू0पी0 में स्वच्छता का शंखनाद’ कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। इसके लिए आवश्यक है कि जनसहभागिता प्राप्त करते हुए स्वच्छता कार्यक्रम को एक जन आन्दोलन का स्वरूप प्रदान किया जाए। यह तभी सम्भव है जब समाज का प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक अपनी क्षमता के अनुरूप इस कार्य में सहयोग प्रदान करे।

योगी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन का जो अभियान चलाया है उसके लिए राज्य सरकार पूरी गम्भीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गंगा जी को स्वच्छ करने के लिए गंगा जी के किनारे बसे 1627 गांवों को खुले में शौच से मुक्त (ओ0डी0एफ0) किया गया है। राज्य सरकार 31 दिसम्बर, 2017 तक 30 जनपदों को खुले में शौच से मुक्त करेगी। इसके साथ ही 02 अक्टूबर, 2018 में गांधी जयन्ती तक सम्पूर्ण प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जाएगा। ऐसे कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक संगठन, शैक्षणिक संगठन और मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हंै।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि फिल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार व अभिनेत्री सुश्री भूमि पेडनेकर ने अपनी कला का सदुपयोग करते हुए ‘टाॅयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म के माध्यम से जो संदेश दिया है व सभी के लिए प्रेरक है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म समाज की संवेदना को एक नई दिशा देगी। ऐसी फिल्में समाज की बुराईयों को दूर करने में मदद कर सकती है। उन्होंने इस अवसर पर फिल्म को टैक्स फ्री करने व श्री अक्षय कुमार को उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन का ब्राण्ड एम्बेस्डर बनाने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री जी ने स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को कम से कम वर्ष में 100 घण्टे तथा सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि शपथ लेने के बाद स्वच्छता की शपथ 100 और लोगों को भी दिलाएं, इससे स्वच्छता अभियान के मिशन को तेजी से पूरा किया जा सकेगा। इस मौके पर अभिनेता श्री अक्षय कुमार ने शौचालय के महत्व को बताते हुए ‘टाॅयलेट का जुगाड़’ गीत भी प्रस्तुत किया, जिसके बोल ‘भय्या धाड़, धाड़, धाड़ कर ले अब तो टाॅयलेट का जुगाड़’ हैं।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज श्री चंचल कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, हिन्दुस्तान समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक श्री शशि शेखर, सम्पादक श्री कृष्णकान्त उपाध्याय सहित विद्यालय के अध्यापकगण व बड़ी संख्या मंें छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More