25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सघन अतिसार नियंत्रण पखवाड़ा के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेते मुुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी

सघन अतिसार नियंत्रण पखवाड़ा के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेते मुुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी
उत्तराखंड

देहरादून: मुुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में सघन अतिसार नियंत्रण पखवाड़ा के आयोजन से पूर्व विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। उन्होने कहा कि 12 से 24 जून 2017 तक डायरिया /अतिसार पखवाड़ा मनाया जा रहा है तथा उन्होने विभिन्न विभागों की भूमिका एवं दायित्व तय किये।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ टी.सी पंत तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को आंगनबाड़ी केन्द्रों, पी.एच.सी, सी.एच.सी स्तर पर तथा आशा/एएनएम/एनएम/स्वाथ्य कर्मी के पास ओआरएस पैकेट, जिंक टैबलेट, हैण्डवाश, चूना छिड़काव तथा क्लोनीकरण की उपलब्धता तथा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने पी.एच.सी, सी.एच.सी, आंगनवाड़ी केन्द्रो तथा चुनिंदा सार्वजनिक स्थलों के साथ-2 जिला पंचायतीराज विभाग को ग्राम पंचायत स्तर पर भी बच्चों को स्वच्छता बरतने, प्रतिदिन स्नान करने, साफ सुथरे कपड़े पहनने, खाने से पूर्व हाथ साबुन से अच्छी तरह धौने, बरसात के दिनों में पानी उबालकर पीने, नाखुन व बाल साफ व छोटे रखने तथा ताजा भोजन खाने जैसी बातों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होने मलीन बस्तियों, घनी आबादी तथा जलमग्न सम्भावित प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये। उन्होने लोगों को पेयजल की उपलब्धता के साथ ही स्वच्छ पेयजल से सम्बन्धित किसी भी शिकायत को टोल फ्री न0 18001804100 जल संस्थान तथा 18001804192 जल निगम पर सम्पर्क करने का भी आग्रह किया।
बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी एम जफर खान, डिप्टी सी.एम.ओ डाॅ यू.एस चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डाॅ लक्ष्मण सिंह रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित विकास की योजनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभिन्न विभागों लो.नि.वि, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई जल संस्थान पेयजल, आदि सम्बन्धित विभागों को शीघ्रता से प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More