23 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही हैं: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेकेंटेश्वर लू ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 51-फूलपुर तथा 64-गोरखपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2018 की प्रक्रिया चल रही है। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 11 मार्च, 2018 तथा मतगणना 14 मार्च, 2018 को होगी। उन्होंने बताया कि 51-फूलपुर तथा 64-गोरखपुर लोक सभा क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफिसर जिलाधिकारी, इलाहाबाद एवं जिलाधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित है।

श्री लू ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों द्वारा दोनों जनपदों में भ्रमण कर एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि 51-फूलपुर लोक सभा में कुल मतदाताओं की संख्या 19,61,472 है, जिसमें 10,78,173 पुरूष, 8,83,101 महिला एवं 198 तृतीय लिंग के मतदाता हैं, जबकि 64- गोरखपुर लोक सभा में कुल मतदाताओं की संख्या 19,49,284 है, जिसमें 10,72,191 पुरूष, 8,76,937 महिला एवं 156 तृतीय लिंग के मतदाता है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 6517 एवं फूलपुर लोक सभा क्षेत्र में कुल 3632 दिव्यांग मतदाता चिन्हित किये गये है। उन्होंने कहा कि 51-फूलपुर लोक सभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 838 एवं मतदेय स्थलों की संख्या 2154 है, जबकि 64-गोरखपुर लोक सभा क्षेत्र में मतदाता केन्द्रों की संख्या 967 एवं मतदये स्थलों की संख्या 2141 है।

श्री लू ने कहा कि इस चुनाव में प्रत्येक मतदेय स्थल पर अधिकतम 1400 मतदाताओं की सीमा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि नामांकन के अन्तिम दिन तक 51-फूलपुर लोक सभा में 30 तथा 64-गोरखपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये थे। संवीक्षा के दौरान 51-फूलपुर लोक सभा क्षेत्र में 06 तथा 64-गोरखपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 07 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज किये गये थे। अभ्यर्थितायें वापस लेने के उपरान्त 51-फूलपुर लोक सभा क्षेत्र में 22 तथा 64-गोरखपुर लोक सभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवार शेष रह गये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आज जनपथ हजरतगंज, लखनऊ स्थित सभाकक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में गत 2017 विधान सभा सामान्य निर्वाचन में कुछ मतदेय स्थलों पर वीवीपैट मशीन का उपयोग किया गया था। इस उप चुनाव अर्थात् 51-फूलपुर तथा 64- गोरखपुर लोक सभा क्षेत्र के उप निर्वाचन में शत-प्रतिशत बूथों पर वीवीपैट लगाया जायेगा। दोनों लोक सभा क्षेत्रों हेतु पर्याप्त मात्रा में ईवीएम एवं वीवीपैट जनपदों में पहुंच चुके है एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एफएलसी (फस्र्ट लेवेल चेकिंग) का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जनपद में वास्तविक आवश्यकता के आंकलन के अतिरिक्त पर्याप्त मात्रा में रिजर्व मशीनों की भी व्यवस्था की गई है। दोनों जनपदों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक पहुंच गये हैं एवं निर्वाचन व्यय प्रेक्षक आज पहुंच रहे है। सेकटर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती जनपदों द्वारा की जा चुकी है एवं उनके द्वारा क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है। शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु जनपद स्तर पर निर्वाचन कार्य में लगाये जाने वाले सभी कर्मचारियों को वृहद स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। दोनों जनपदों में निर्वाचन की घोषणा के उपरान्त भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आचार संहिता लगी हुई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लगने के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में कृत कार्यवाही में दोनों जनपदों में मिलाकर कुल 60 अनाधिकृत शस्त्र/असलहे, 103 कारतूस बरामद किये गये हैं। उसके अतिरिक्त लगभग 12000 से अधिक लाइसेंसशुदा शस्त्रों को जमा कराया गया है। कुल मिलाकर 26633 लोगों को शांति व्यवस्था बिगाड़े जाने की आशंका में सीआरपीसी की धारा 107/116 के अन्तर्गत पाबंद किया गया है। दोनों जनपदों में कुल मिलाकर 500 से अधिक गैर जमानती वारंट तामील किये गये हैं। जनपद द्वारा किये गये निरीक्षण के अन्तर्गत अब तक कुल 95 आवासीय इकाइयों (हैमलेट) को चिन्हित किया गया है, जो वल्नरेबिल की श्रेणी में हैं एवं 227 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो गड़बड़ी फैला सकते हैं एवं इसमें से 219 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है। दोनों जनपदों में मिलाकर कुल 50 नाके कार्यरत हैं, जिसके माध्यम से जनपद में आने वाले लोगों एवं सामग्री पर नजर रखी जा रही है। दोनों जनपदों में अब तक की गई कार्यवाही में लगभग 8000 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More