33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

माइक्रोमैक्स ने कैनवस ह्यू लॉन्च किया

प्रौद्योगिकी

माइक्रोमैक्स ने कैनवस ह्यू लॉन्च किया है, जिसका डिजाइन व डिस्प्ले काफी अट्रैक्टिव है। 1 जीबी रैम व ऐंड्रॉयड किटकैट से लैस इस ड्यूल सिम डिवाइस में 8 जीबी की इंटरनल मेमरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, 3000 mAh बैटरी के साथ कंपनी का दावा है कि अगर फोन को सुपर पावर मोड में इस्तेमाल किया जाए तो करीब 20 दिन का बैकअप मिल सकता है।डिजाइन व डिस्प्ले
डिजाइन से यह डिवाइस लुभाती है। सफेद और गोल्डन कलर में लॉन्च हुए इस फोन में मटैलिक लुक है। 720×1280 पिक्सल के डिस्प्ले वाले इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। ड्यूल सिम में एक स्लॉट जीएसएम व दूसरा सीडीएमए है। इनमें 3G नेटवर्क सिर्फ जीएसएम सिम से ही इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, कपैसिटिव टच अच्छा एक्सपीरियंस देता है।

बैटरी और हार्डवेयर
यह 1.3 गीगाहर्त्ज के क्वॉड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। वहीं, 8 जीबी की इंटरनल मेमरी में यूजर्स करीब 5 जीबी यूज कर सकते हैं। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमरी को 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। 3000 mAh की बैटरी ने एक से डेढ़ घंटे की कॉल, 2 घंटे की गेमिंग, 2 घंटे की इंटरनेट सर्फिंग व 1 घंटे विडियो देखने के बाद करीब 24 घंटे का बैकअप दिया। सुपर पावर मोड डिवाइस का मजबूत पक्ष है।

सॉफ्टवेयर
इस डिवाइस में ओपेरा मिनी, ट्रू कॉलर, क्लीन मास्टर, डॉ. सेफ्टी समेत हाइक जैसे सोशल ऐप प्री-इंस्टॉल हैं। इसके अलावा कुछ गेम्स के ट्रायल वर्जन दिए गए हैं, जिनमें स्ट्रीट क्रिकेट, स्मैश इट आदि शामिल हैं। साथ ही, स्मार्ट आन्सर, पॉकेट मोड व स्मार्ट कॉल जैसे ऑप्शन डिवाइस की खूबियों को बढ़ाते हैं।

कैमरा
8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा अच्छी रोशनी में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है, लेकिन रात के वक्त कम रोशनी के कारण इमेज में नॉइज़ नजर आती है। दिन की रोशनी में इससे एचडी विडियो आसानी से शूट किए जा सकते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल के दौर में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा नाकाफी लगता है।

परफॉर्मेंस
हमने इस डिवाइस को ड्रैगन हंटर, डेड ट्रिगर 2 जैसे एचडी गेम्स के साथ आजमाया तो गेम की शुरुआत में थोड़ा धीमापन महसूस होता है। वहीं, 4-5 ऐप एक साथ इस्तेमाल करने पर परफॉर्मेंस पर असर दिखाई देता है। यह फोन माइक्रोमैक्स की बाकी डिवाइसेज से थोड़ा अलग है। इसमें ऐप ड्रॉर के बजाय सभी ऐप होम स्क्रीन पर ही मौजूूद रहते हैं, जिन्हें कस्टमाइज किया जा सकता है।

नतीजा
डिजाइन, डिस्प्ले और बैटरी के साथ-साथ परफॉर्मेंस के मामले में यह डिवाइस काफी अच्छी है, लेकिन इसकी कीमत (10,999 रुपये) की रेंज में में मुकाबला बहुत तगड़ा है। इस प्राइस रेंज में रेडमी नोट, माइक्रोमैक्स यूरेका, वावे ऑनर होली मार्केट में धूम मचा रहे हैं। आसुस जेनफोन-5 कम कीमत, 2 जीबी रैम व बेहतर परफॉर्मेंस के साथ अच्छा विकल्प हो सकता है।

Related posts

8 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More