33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बांग्‍लादेश का नौसैनिक जहाज सोमुद्र अभिजन विशाखापत्तनम की सद्भावना यात्रा पर

Bangladesh Navy Ship Somudra Avijan on a goodwill visit to Vishakhapatnam
देश-विदेश

नई दिल्ली: बांग्‍लादेश का नौसैनिक जहाज सोमुद्र अभिजन चार दिन की

पूर्वी नौसेना कमान की सद्भावना यात्रा पर 16 अक्‍टूबर, 2017 को विशाखापत्तनम पहुंचा। आगमन से पहले जहाज ने पैसेज अभ्‍यासकिया। इसमें बंदरगाह में प्रवेश करने से पहले बंगाल की खाड़ी में नौसैनिक करतब शामिल है। बांग्‍लादेश के नौसैनिक जहाज को पूर्वी नौसेना कमान और पूर्वी बेड़े के अधिकारियों ने शानदार स्‍वागत किया। जहाज के आगमन पर भारतीय नौसेना की आरे से बैंड वादन किया गया। सोमुद्र अभिजन की कमान कमांडर एम. मोनीरुज्‍जमा (टीएएस)पीएससीबीएन संभाल रहे हैं। सोमुद्र अभिजन 60 कैडेटों वाला कैडेट प्रशिक्षण स्‍क्‍वैड्रन का हिस्‍सा है। विशाखापत्तनम प्रवास के दौरान बांग्‍लादेश के दल के लिए पेशेवर, क्रॉस डेक विजिट खेलकूद तथा सामाजिक संवाद के कार्यक्रम तय किए गए हैं। कमान अधिकारी, पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफवाइस एडमिरल एचसीएस बिष्‍ट,पीवीएसएमएवीएसएम एडीसी से मुलाकात करेंगे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More