Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा चैत्र नवरात्रि/रामनवमी पर्व के अवसर पर शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के निर्देश

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपदों को चैत्र नवरात्रि/रामनवमी पर्व शांतिपपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निम्न निर्देश दिये गये हैं। नवरात्रि एवं रामनवमी पर्व के अवसर पर 659 महत्वपूर्ण जुलूस एवं शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं तथा जनपद फैजाबाद (अयोध्या), मीरजापुर (बिन्ध्याचल), बलरामपुर (देवीपाटन पीठ), सहारनपुर (सिद्वपीठ माॅ शाकम्बरी देवी) में इस त्यौहार के अवसर पर विशेष आयोजनों के कारण अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश दिये गये हैं।

  • विगत विवादों का अध्ययन कर लिया जाय तथा थाना स्तर पर अभिलखों के अवलोकनोपरांत प्रचलित विवादों का राजपत्रित अधिकारी के स्तर पर तत्काल समाधान किया जाय।
  • थाना प्रभारियों के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी तथा उनके समकक्षीय मजिस्टेªट संयुक्त रूप से विवादित स्थानों का भ्रमण करते हुये समय रहते विवादों का समाधान करें। इस सम्बन्ध में विगत वर्षो के त्यौहार रजिस्टर, अभिसूचना रिपोर्ट तथा अन्य प्रासंगिक अभिलेख देख लिया जाना सुसंगत होगा ।
  • शांति समितियों तथा विभिन्न अयोजकों से बैठक करके व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये मान्य दायरों में उनकी सहभागिता प्राप्त करें।
  • बाजारों में खरीददारी के मध्य विशेष सतर्कता रखें । भींड़ का लाभ उठाकर किसी भी अराजक तत्वों द्वारा विस्फोट/अन्य घटना कारित की जा सकती हैं । अस्तु संदिग्ध स्थलों/संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी एवं चैकसी आवश्यक है:
  1. क्यू.आर.टी. टीमें भी तैयार रखी जाये ।
  2. निर्धारित कार्य योजनाओं के अनुरूप सभी प्रकार की ड्रिल्स परिपक्व कर ली जाये।
  3. यही व्यवस्थायें वृहद आवागमन के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर भी अपेक्षित होगी ।
  4. अपराध की दृष्टि से जेबकतरी, लूट, महिलाओं से छेंड़छाड़ रोकने की दिशा में भी प्रभावी पुलिस व्यवस्था अपेक्षित है ।
  • सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों का तत्काल खण्डन किया जाय।
  • सोशल मीडिया विशेषकर व्हाट्सएप पर समुदाय/सम्प्रदाय विशेष की टिप्पणी पर्व के अवसर पर गम्भीर रूप ले लेती है। अतः पर्याप्त सतर्कता अपेक्षित है।
  • मीडिया ब्रीफिंग व्यवस्था भी दुरूस्त रखी जाय।
  • जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले अन्य सम्प्रदाय के धार्मिक स्थलों/अन्य संवेदनशील के आस-पास सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाने पर विचार किया जाय।
  • जनपद में उपलब्ध जनशक्ति तथा संसाधनों का पूर्णरूपेण उपयोग किया जायः
  1. जनपद मुख्यालय पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस/पीएसी बल मय वाॅंछित उपकरणों को रिजर्व में रखा जाय ।
  2. जनपद स्तर पर आकस्मिकताओं को दृष्टिगत रखते हुये कारगर योजनायें तैयार कर ली जाय तथा उनका रिहर्सल भी करा लिया जाय।
  3. यातायात व्यवस्थाओं का पुनरीक्षण कर लें ।
  4. कन्ट्रोल रूम गुणवत्त रूप से सक्रिय रहे ।
  5. मीडिया ब्रीफिंग व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाय ।
  6. स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों/कर्मचारियों को सामयिक सूचना के प्रति सतर्क कर दिया जाय ।
  7. विगत वर्षों में निम्नलिखित बिन्दुओं कोे लेकर समस्यायें दृष्टिगोचर हुयी हैं, तो विशेष सतर्कता बरती जाय ।
  • विवादित मार्ग से जुलूस निकालने पर।
  1. दूसरे सम्प्रदाय के धार्मिक स्थलों के निकट से जुलूसों/शोभायात्राओं के गुजरते समय बैण्ड बाजों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के प्रयोग को लेकर।
  2. जुलूसों/शोभायात्राओं के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी/टिप्पणियों को लेकर।
  3. परम्परा से हटकर कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर।
  4. महिलाओं से छेड़-छाड़ एवं अन्य अपराधों को लेकर।
  5. विवादित स्थलों पर कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर।
  6. असामाजिक/अराजक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाने पर।
  7. मेलों/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अचानक हुई भगदड़ आदि को लेकर।
  8. धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर आतंकवादी घटनाओं आदि को लेकर।
  9. आवागमन के दौरान दुर्घटना आदि को लेकर।
  10. विद्युत, पानी की आपूर्ति एवं सफाई व्यवस्था बाधित होने पर।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More