35 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दुकानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों की आॅनलाइन पंजीयन एवं नवीनीकरण की सुविधा विभागीय वेबसाइट www.uplabour.org पर उपलब्ध

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: 11 फरवरी, 2015, प्रदेश में श्रम विभाग के अन्तर्गत दुकानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों की आॅनलाइन पंजीयन एवं नवीनीकरण की सुविधा विभागीय वेबसाइट www.uplabour.org पर उपलब्ध है, जिसके माध्यम से दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान स्वामी अपनी दुकान अथवा वाणिज्यिक अधिष्ठान के पंजीयन/नवीनीकरण की कार्यवाही स्वतः प्रारम्भ कर सकते हैं। आवेदन में आवश्यक प्रविष्टि के पश्चात् प्राप्त होने वाले चालान के अनुसार धनराशि कोषागार में जमा करना होता है, जिसके सत्यापन के पश्चात् सम्बन्धित सेवायोजक के पक्ष में पंजीयन/नवीनीकरण का प्रमाण-पत्र जारी किया जाता है।

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस आॅनलाइन सुविधा की अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में श्रम विभाग में समीक्षा की गई, जिसके अनुसार क्षेत्रवार आॅनलाइन हुए आवेदनों की संख्या का अद्यतन विवरण इस प्रकार है-आगरा में 13187 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 514 और नवीनीकरण की संख्या 5162 रही, अलीगढ़ में 2702 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 85 और नवीनीकरण की संख्या 217 रही, इलाहाबाद में 312 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 24 और नवीनीकरण की संख्या 251 रही, आजमगढ़ में 1275 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 26 और नवीनीकरण की संख्या शून्य रही, बरेली में 1966 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 29 और नवीनीकरण की संख्या 60 रही, बस्ती में 745 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 05 और नवीनीकरण की संख्या 18 रही, फैजाबाद में 3241 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 38 और नवीनीकरण की संख्या 370 रही, गौतमबुद्धनगर में 576 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 04 और नवीनीकरण की संख्या 01 रही, गाजियाबाद में 8737 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 279 और नवीनीकरण की संख्या 15 रही, गोरखपुर में 5357 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 12 और नवीनीकरण की संख्या 77 रही, झांसी में 129 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण शून्य और नवीनीकरण की संख्या शून्य रही, कानपुर में 11696 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 92 और नवीनीकरण की संख्या 2763 रही, लखनऊ में 13315 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 795 और नवीनीकरण की संख्या 324 रही, मेरठ में 1078 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 10 और नवीनीकरण की संख्या 37 रही, मुरादाबाद में 1409 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 25 और नवीनीकरण की संख्या 02 रही, पिपरी में 938 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 03 और नवीनीकरण की संख्या 726 रही, सहारनपुर में 3398 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 90 और नवीनीकरण की संख्या 1817 रही तथा वाराणसी में 3080 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 124 और नवीनीकरण की संख्या 123 रही। इस प्रकार कुल 73141 पंजीकरण हुए, संशोधित पंजीकरण 2155 और नवीनीकरण की संख्या 11963 रही।
प्रवक्ता ने कहा कि संविदा श्रम (विनियमन एवं उत्सादन) अधिनियम-1970, अन्तर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार (रोजगार का नियमन एवं सेवाशर्त) अधिनियम-1979, मोटर यातायात श्रमिक अधिनियम-1961 तथा बीड़ी एवं सिगार कर्मकार (नियोजन की शर्तें) अधिनियम-1966 के तहत पंजीकरण/लाइसेन्स/नवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु साॅफ्टवेयर विकसित कराए जाने की कार्यवाही प्रक्रिया में हैं।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More