24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

थाना बडगांव क्षेत्र में 25 उपद्रवी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

सहारनपुर: थाना बड़गांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शब्बीरपुर में सुश्री मायावती पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा के कार्यक्रम के उपरांत वापस लौट रहे थाना सरसावा क्षेत्र के व्यक्तियों को ग्राम चन्दपुर मजबता में सड़क मार्ग पर कुछ अज्ञात लड़के पत्थर बरसाते हुए लाठी/डंडों व धारदार हथियारों से हमला करके भाग गये। इसके उपरांत बड़गांव -सहारनपुर मार्ग पर एक व्यक्ति आशीष पुत्र मेघराज सुआखेडी थाना सरसावा सहारनपुर को ग्राम अम्बेहटा चांद के पास जाते समय अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी जिसकी एसबीडी जिला चिकित्सालय सहारनपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी । घटना में लगभग 15 व्यक्ति घायल हो गये हैं, जिनका उपचार चल रहा है ।
श्री राजकुमार पुत्र जसराम निवासी हलालपुर थाना कोतवाली देहात की तहरीर पर थाना बडगांव पर दिनांक 23.05.2017 को हुए उपद्रव से सम्बन्धित मु0अ0सं0 71/17 धारा 147, 148, 149, 307, 427, 3(2)(5) एसीएसटी एक्ट पंजीकृत बनाम 15-20 अज्ञात पंजीकृत किया गया । पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में प्रकाश में आये 25 उपद्रवियों 1-दीपक, 2-जसवीर, 3-सुखपाल, 4- पंकज, 5- प्रमोद, 6- सोनू, 7- षुभम, 8- सोनू, 9- रोहित, 10- षेखर, 11- ओमपाल, 12- अंकुर, 13- जसवीर, 14- विनोद निवासीगण ग्राम चन्दपुर मजबता थाना बडगांव सहारनपुर, 15- मेहर सिंह, 16- अनिल, 17- हिमांषु, 18- विक्रम, 19- हरपाल, 20- अमरीष कुमार, 21- अंकित, 22- सोनू, 23- अजीत सिंह, 24- रोहित व 25- अभिषेक निवासीगण ग्राम अम्बेहटा चांद थाना बडगांव सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

दिनांक 24-05-2017 को समय 04ः30 बजे नितिन कुमार प्रजापति पुत्र शिवकुमार निवासी गदेवडा थाना फतेहपुर व यशपाल प्रजापति  उम्र 55 वर्ष पुत्र फूल सिंह निवासी गोरा थाना बडगाॅव किसी काम से ग्राम बल्लू मजरा स्थित भट्ठे पर जा रहे थे तभी 4-5 अज्ञात लोगांे ने धारदार हथियार से चोट पहुॅचाकर तथा फायरिंग कर नितिन कुमार व यशपाल को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायलांे को उपचार हेतु ननौता पीएचसी से सहारनपुर रेफर किया गया।
इस संबंध में थाना बडगांव पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।

3-थाना जनकपुरी
दिनांक 24-05-2017 को समय 1330 बजे श्री प्रदीप पुत्र जसवीर निवासी आसनवाली थाना कोतवालीदेहात जनपद सहारनपुर अपने घर से सहारनपुर मोटर साइकिल द्वारा जा रहा था। थाना जनकपुरी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा पीछे से गोली मार दी गयी। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
जनपदीय पुलिस के अतिरिक्त मुख्यालय स्तर से पाॅच पुलिस अधीक्षक, 7 अपर पुलिस अधीक्षक, 15 पुलिस उपाधीक्षक, 6 कम्पनी पीएसी, 4 कम्पनी आर0ए0एफ0 लगायी गयी है। अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था श्री आदित्य मिश्रा, सचिव गृह श्री मणिप्रसाद मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ श्री अमिताभ यश, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा श्री विजय भूषण सहारनपुर में कैम्प कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More