36 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने पर्यटन पर्व के समापन समारोह का दौरा किया

Shri Nitin Gadkari visits ‘Paryatan Parv – Grand Finale’ on it’s second day at Rajpath Lawns, New Delhi
देश-विदेशपर्यटन

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्ली में राजपथ लॉन में चल रहे पर्यटन पर्व के समापन समारोह का दौरा किया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के.जे. अलफोंस भी उपस्थित थे। पर्यटन मंत्रालय केन्‍द्र सरकार के कई मंत्रालयों, राज्‍य सरकारों और कई साझेदारों के साथ मिलकर देशभर में पांच अक्‍तूबर 2017 से 25 अक्‍तूबर, 2017 के बीच पर्यटन पर्व का आयोजन कर रहा है।

इस अवसर अपने संबोधन में श्री नितिन गडकरी ने कहा कि कई मंत्रालयों, राज्‍य सरकारों और अन्य साझेदारों के साथ मिलकर पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित पर्यटन पर्व बेहद अनूठा प्रयास है। उन्होंने कहा कि पर्यटन पर्व को केंद्र सरकार के मंत्रालयों और राज्य सरकारों से बेहद उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है जिससे कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन हो रहा है।

समापन समारोह के दूसरे दिन विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कल दोपहर में भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

कल पर्यटन पर्व का औपचारिक समापन समारोह होगा जिसमें केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामले मंत्री अरुण जेटली मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के.जे. अलफोंस भी उपस्थित रहेंगे।

21 दिवसीय पर्यटन पर्व का समापन समारोह का नई दिल्ली में राजपथ लॉन में 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच आयोजन हो रहा है। समारोह स्थल आम जन के लिए दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 के बीच खुला है। लोग समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, हस्तशिल्प उत्पादों और कई तरह के व्यंजनों का आनन्द ले रहे हैं।

Related posts

40 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More