27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सिल्‍चर में क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया

देश-विदेश

केंद्रीय आयुष, पत्‍तन, नौवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज सिलचर में क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आरआरआईयूएम) के अत्याधुनिक परिसर का उद्घाटन किया। अभी हाल में खोला गया यह संस्थान आयुष चिकित्‍सा प्रणालियों में से एक परंपरागत यूनानी चिकित्सा के बारे में पूर्वोत्तर में स्‍थापित पहला केंद्र है। 3.5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले इस नए परिसर का निर्माण 48 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। इस परिसर का विकास भारत सरकार के उद्यम-राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम (एनपीसीसी) द्वारा किया गया है। इसे भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीसीआरयूएम) को सौंपा गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001386B.jpg

इस अवसर पर श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि चिकित्सा की आयुष प्रणाली ने महामारी के दौरान लाखों लोगों को लाभान्वित करने के प्रमाणित परिणामों के बाद एक बार फिर से लोगों के बीच इस प्रणाली की स्वीकार्यता में वृद्धि की है। लोगों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में चिकित्सा की आयुष प्रणाली की प्रभावशीलता को सिद्ध कर दिया है। इसलिए हम इस चिकित्सा प्रणाली पर कार्य कर रहे हैं जहां आयुष की परंपरागत औषधीय पद्धतियों के साथ श्रेष्‍ठ समकालीन चिकित्सा का भी सर्वोत्तम पूरक हो सकता है।

उन्‍होंने यह भी कहा कि यूनानी पद्धति न केवल भारत में बल्कि अन्य देशों में भी सबसे प्रसिद्ध पारंपरिक दवाओं में से एक है। यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि यूनानी चिकित्सा पर यह अत्याधुनिक संस्थान अब सिलचर से काम कर रहा है ताकि लोगों को अच्‍छा उपचार प्राप्त करने और जीवन की गुणवत्ता को फिर से हासिल करने में मदद मिले।  यूनानी चिकित्सा का मूल विश्वास इस सिद्धांत पर कार्य करता है कि मानव शरीर की अपनी ही स्वयं की उपचार शक्ति होती है जिसे बढ़ावा देने की जरूरत पड़ती है। इस  चिकित्‍सा प्रणाली का मुख्‍य लाभ यह है कि यह हर्बल दवाइयों का उपयोग करके रोगों की रोकथाम और उपचार में मदद करती है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00268UQ.jpg

आरआरआईयूएम का नवनिर्मित परिसर, सीसीआरयूएम के तहत कार्य करेगा।  यूनानी चिकित्सा में अनुसंधान के लिए यह शीर्ष सरकारी संगठन है। यह यूनानी चिकित्सा के विभिन्न, मौलिक और व्यावहारिक पहलुओं पर उन बीमारियों के बारे में जो उत्तर पूर्व और विशेष रूप से असम में प्रचलित हैं वैज्ञानिक अनुसंधान करने के साथ-साथ रोगी देखभाल सेवाओं की विस्‍तृत श्रृंखला प्रदान करेगा। यह केंद्र कार्डियक, पल्मोनरी, स्ट्रोक, कैंसर और मधुमेह जैसे गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के रोगियों की जांच के लिए भी पूरी तरह सुसज्जित है। बच्चों पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ यह केंद्र स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच भी करेगा और बीमार पाए गए लोगों को प्रभावी उपचार भी प्रदान करेगा। इस केंद्र का उद्देश्य विभिन्न रोगों से ग्रस्‍त रोगियों के स्वभाव (मिजाज) का आकलन करना भी है। इस अत्याधुनिक कॉम्प्लेक्स में सामान्य, अनुसंधान, इलाज-बिट-तदबीर (रेजिमेनल), विशेष इलाज-बिट-तदबीर (रेजिमेनल) थैरेपी, मदर एंड चाइल्ड हेल्थ (एमसीएच) और जराचिकित्सा के लिए भी विशेष ओपीडी क्लीनिक सुविधाएं उपलब्‍ध हैं।

खोले गए इस नए आरआरआईयूएम में अधिक से अधिक लोगों को उपचार प्रदान करने के लिए स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नैदानिक ​​मोबाइल अनुसंधान कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर और मेले भी आयोजित किए जाएंगे। इस आधुनिक संस्‍थान में आधुनिक पैथोलॉजी प्रयोगशाला, जैव रसायन प्रयोगशाला, रेडियोलॉजी यूनिट और गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला भी मौजूद है। निकट भविष्य में औषधीय पौधे के साथ-साथ संभावित सर्वेक्षण के साथ एक हर्बल उद्यान विकसित करने की भी योजना बनाई गई है।

यह संस्थान विशेष रूप से गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल संबंधी विकारों और श्वसन संबंधी विकारों या पूर्वोत्‍तर राज्य में अधिक प्रचलित बीमारियों के लिए उपचार प्रदान करेगा जो आईबीएस, अपच, त्वचा रोग, गठिया, एक्जिमा, मधुमेह, गाउट, जैसे यूनानी चिकित्सा का महत्‍वपूर्ण क्षेत्र है। यह संस्‍थान चिकित्‍सा के लिए आने वाली पूर्वोत्‍तर की जनसंख्‍या में गैर-संचारी रोगों की जांच भी करेगा। यह संस्थान में आने वाली पूर्वोत्तर की जनता के लिए यूनानी चिकित्सा की क्षमता के बारे में आईईसी अभियान भी आयोजित करेगा और विभिन्न संचारी और गैर-संचारी रोगों में आयुष के निवारक/रोगनिरोधी पहलू के बारे में रोकथाम और स्वास्थ्य के संरक्षण के संबंध में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करेगा।

क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र (यूनानी), सिलचर की स्थापना जून 2006 में एस. एम. देव सिविल अस्पताल, सिलचर, कछार (असम) में परिषद द्वारा ओपीडी में आने वाले रोगियों को यूनानी उपचार प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। तब से यह  केंद्र अनुसंधान ओपीडी, आरसीएच ओपीडी और एनसीडी क्लिनिक आदि का संचालन कर रहा है और इससे बड़ी संख्या में रोगियों का यूनानी पद्धति में उपचार हुआ है और लोग विभिन्न बीमारियों के उपचार से लाभान्वित हुए हैं।

इस कार्यक्रम में असम के परिवहन, मत्स्य पालन, उत्पाद शुल्क मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य, सिलचर के सांसद डॉ. राजदीप रॉय, करीमगंज के सांसद कृपानाथ मल्लाह, उधरबंदर के विधायक मिहिर कांति शोम, सोनाई के पूर्व डिप्टी स्पीकर और पूर्व विधायक अमीनुल हक लस्कर, आयुष मंत्रालय के विशेष सचिव प्रमोद कुमार पाठक, सीसीआरयूएम के महानिदेशक डॉ. असीम अली खान, आरआरआईयूएम सिल्चर के प्रमुख डॉ. अख्तर हुसैन जमाली और आयुष मंत्रालय तथा असम सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More