29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ऋषिकेश में नगर निगम के सौजन्य से लगाए बायो टॉयलेट का रिबन काटकर उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल

उत्तराखंड

ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने आज भैरव कॉलोनी ऋषिकेश में नगर निगम के सौजन्य से लगाए बायो टॉयलेट का रिबन काटकर उद्घाटन किया।

अवगत करा दें की ऋषिकेश नगर क्षेत्र में अभी तक 54 बायो टॉयलेट लग चुके हैं जिसमें 30 बायो टॉयलेट चालित हैं बाक़ी जल्द ही चालित हो जाएंगे।एक बायो टायलेट की लागत राशि लगभग 15 लाख रुपये है।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि देश में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर कई योजनायें संचालित हो रही हैं, जिसमें खुले में शौचमुक्त प्रमुख हैं। बॉयो टॉयलेट होने के कारण शौचालय में अपशिष्ट के निस्तारण को लेकर दिक्कतें नहीं आएंगी। उन्होंने जीवन में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए संपूर्ण स्वच्छता के आदर्श कोप्राप्त करने के लिये सदैव प्रयासरत रहने का आह्वान किया।

नगर निगम के अधिकरियों द्वारा बताया गया कि बायो टॉयलेट की विशेषता यह है कि इसके लिए बनी टंकी में जाने वाला मल इसमें पहले से डाली गई खासप्रजाति की एर्नाकुलम बैक्टिरिया की वजह से पानी में तब्दील हो जाता है. फलस्वरूप यह टंकी मल से नहीं भरती और ना ही इसमें कोई बदबू होती है. यह तरह का कृत्रिम शौचालय है। इसके लिए ज्यादा स्थान नही चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर इसका स्थान भी बदला जा सकता है। इसमें तकनीकी रूप से सफाई होती रहती है। इसमें अंग्रेजी सीट लगी है तथा वाशबेसिन की सुविधा भी उपलब्ध है।

इस अवसर पर चंद्रेशवर यादव ,राम कृपाल गौतम , ईश्वर चंद्र यादव ,शिव कुमार गौतम ,कविता साह, दिलीप गुप्ता ,सतीश यादव , मोहनलाल ,गुड़िया देवी , सीता देवी ,रामवती देवी ,राजवती देवी, गोपीचंद ,मनीष कुमार एवं नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी लोग उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More