सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘नूर’ का ट्रेलर रिलीज

मनोरंजन

मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘नूर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा नूर रॉय चौधरी नाम की एक जर्नलिस्ट की भूमिका अदा कर रही हैं। बता दें, यह फिल्म पाकिस्तानी जर्नलिस्ट- राइटर सबा इम्तियाज की नॉवेल ‘Karachi, You’re Killing Me!’ पर आधारित है, जोकि साल 2014 में आई थी। ‘नूर’ फिल्म का निर्देशन सुनील सिप्पी ने किया है, जबकि प्रोड्यूस कर रहे हैं भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा।

ट्रेलर में दिखाया है कि कैसे एक झल्ली से जर्नलिस्ट अपनी ही लाइफ से काफी परेशान होती है… कहीं भी गिरती-पड़ती रहती है। नए साल पर वह अपनी लाइफ को बदलने की सोचती है, इसी दौरान उसे एक नई स्टोरी मिलती है, जिसकी तलाश में वह मुंबई की गलियों में घूमती है।

ट्रेलर में आपको ‘गुलाबी आंखे’ जैसा सुपरहीट गाने का रिमेक्स देखने को भी मिलेगा, जिसपर सोनाक्षी सेक्सी मूव्स करती दिखती हैं।

फिल्म 21 अप्रैल 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related posts

सत्यजीत रे कभी संवाद याद करने के लिए नहीं कहते थे : शर्मिला टैगोर

करीना और अमृता अरोड़ा के कोविड पॉजिटिव होने के बाद BMC ने सील की 4 बिल्डिंग, लगेगा टेस्टिंग कैंप

फिल्म नोटबुक के वीडियो में नजर आयी ज़हीर इक़बाल और बच्चों के बीच मज़ेदार केमिस्ट्री

1 comment

Leave a Comment