बरेली: थाना आंवला व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आभूषण लूटने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के चार किलो चांदी व 100 ग्राम सोने के जेवरात, 6500 रू0 नकद, दो तमंचे 315 बोर व 4 कारतूस, दो तमंचे 12 बोर व चार कारतूस जीवित व दो मोटर साइकिलें बरामद हुयीं। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने जनपद बरेली के थाना आंवला, थाना सी0बी0गंज, थाना भमौरा व प्रेमनगर क्षेत्र से आधा दर्जन आभूषण लूट की घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों पर अभियोग पंजीकृत हैं। बरामद आभूषण को उक्त घटनाओं से सम्बन्धित होना बताया। इस सम्बन्ध में थाना आंवला पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगः-
1. शरीफ खां निवासी ग्राम समुआ थाना नवाबगंज जनपद बरेली।
2. सलमान निवासी ग्राम देहगवा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं।
3. इकरार निवासी ग्राम भवानी थाना सहसवान जनपद बदायूं।
4. शानू सिगरेट उर्फ मयूर शर्मा निवासी मोहल्ला बीर सावरकर नगर थाना इज्जत नगर जनपद बदायंू।
5. प्रियांसू उर्फ राहुल शर्मा निवासी राजेन्द्र नगर थाना प्रेमनगर जनपद बरेली।
6. शिवम गंगवार निवासी संजय नगर थाना बारादरी जनपद बरेली।
7. भगवान दास वर्मा सराफा व्यवसायी निवासी सिरोई थाना भिमौरा जनपद बरेली।
बरामदगी:-
1.चार किलो चांदी के जेवरात
2. 100 ग्राम सोने के जेवरात
3. 6500 रू0 नकद
4 दो तमंचे 315 बोर व 4 कारतूस जीवित
5. दो तमंचे 12 बोर व चार कारतूस जीवित
6. दो मोटर साइकिलें

previous post
3 comments