previous post
next post
मुझे आपको जानकारी देते हुये प्रसन्नता होगी कि उ०प्र० न्यूज फीचर्स एजेन्सी‚ प्रदेश सरकार द्वारा एक मात्र मान्यता प्राप्त एजेन्सी है। जो विगत 31 वर्षो से लगातार कार्यरत रही है। इसके साथ ही साथ प्रिंट मिडिया के समूह‚ इस अभियान से जूड़ने को तत्पर हैं। उ०प्र० न्यूज फीचर्स एजेन्सी अब श्रमजीवी जर्नलिस्ट वेबसाइड़ (पोर्टल) से सम्बद्ध होकर शासन ⁄ सरकार के विभिन्न विभागों की नीतियों‚ कार्यकमों तथा योजनाओं से व्यापक प्रचार – प्रसार करने में संलग्न है। अपने अनुभव अौर प्रबुद्ध कुशल चिंतको‚ विचारकों व वरिष्ठ प्रत्रकारों की टीम के सहयोग से प्रदेश के शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण अंचल के हजारों‚ लाखों वेबसाइड़ (पोर्टल) के माध्यम से सरकार ⁄ शासन द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
132 comments