काफी शर्मीली हैं अमायरा, फिर भी इमरान हाशमी को किया था अंडर वॉटर ‘KISS’

मनोरंजन

मुंबई: हाल ही में रिलीज हुई सैफ अली खान की फिल्म “कालाकांडी” सिनेमाघरों पर अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रही है. इसकी एक वजह जहाँ साथ ही में अन्य फिल्मों जैसे “मुक्काबाज” और “1921” का रिलीज होना बताया गया तो वहीँ यह भी देखने को मिला कि सलमान खान की फिल्म “टाइगर जिंदा है” का जादू भी अबतक वैसा ही है. खैर जो भी हो फिल्म में सैफ अली खान की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है.

इस फिल्म में एक एक्ट्रेस भी नजर आईं जिनका नाम अमायरा दस्तूर है. अमायरा को इस फिल्म में देख हर कोई इनका दीवाना हो गया है. बता दें कि फिल्म में अमायरा का कफो हॉट एंड ग्लैमरस अवतार नजर आया है.

अमायरा को हम इससे पहले फिल्म “मिस्टर एक्स” में देख चुके हैं, इस फिल्म में अमायरा के साथ इमरान हाशमी भी नजर आए थे. फिल्म में दोनों कलाकारों के बीच काफी हॉट एंड रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी. जबकि अमायरा एक इंटरव्यू में यह कहा है कि वे रियल लाइफ में काफी शर्मीले स्वभाव की हैं.

अमायरा का इमरान हाशमी के साथ किस सीन तक देना भी उनके लिए किसी बड़े टास्क से कम नहीं था. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, उन्होंने फिल्म में काम करने के बाद भी इमरान से करीब एक हफ्ते तक बात नहीं की थी. वे केवल शूटिंग के लिए यहाँ आती थीं और शूटिंग खत्म होते ही घर निकल जाती थीं.

एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए अमायरा ने यह भी बताया कि, “मैं इमरान के लुक, उनकी फिल्म और उनके गानों की फैन थी लेकिन मैं उनसे काफी शरमाती थी. शुरुआत में मैंने काफी समय तक उनसे बात तक नहीं की थी. मैं उन्हें देखती और उन्हें बस हाय कर के चली जाती. करीब एक हफ्ते के बाद मैंने उनसे बात की.”

उन्होंने बताया कि जब वे इमरान से हाथ मिलाती थीं तो उनका हाथ पसीने से गीला हो जाता था. एक तरफ अमायरा का इतना शर्मिला होना और दूसरी तरफ इमरान हाशमी का सीरियल किसर होना काफी अलग है. लेकिन इसके बाद भी फिल्म में अंडर वाटर किसिंग सीन शूट किया गया है जोकि काफी चर्चा में रहा था.

इस फिल्म के अलावा भी एक्ट्रेस को फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में देखा जा चुका है.

LAUGHING colours

Related posts

सलमान खान की फिल्म भारत के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं कैटरीना, सीख रही हैं हार्मोनियम बजाना

बड़ा खुलासा: दुबई के जिस होटल में हुई थी श्रीदेवी की मौत 3 महीने में बदल दिया गया पूरा स्टाफ

बिग बॉस फेम मोनालिसा बंगाली वेब सीरीज ‘दुपुर ठाकुरपो’ मैं आएंगी नज़र

Leave a Comment