35 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अमेरिका-ईरान तनाव से शेयर बाजार में नरमी, सेंसेक्स 71 अंक फिसला

देश-विदेश

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगतार दूसरे दिन कारोबारी रुझान के बीच पूरे सत्र के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स पिछले सत्र से 71.53 अंकों यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 39,122.96 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 24.45 अंक यानी 0.21 फीसदी फिसलकर 11,699.65 पर बंद हुआ। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कच्चे तेल के दाम में आई तेजी से भारतीय शेयर बाजार प्रभावित रहा। ओएनजीसी के शेयर तकरीबन साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले करीब 34 अंकों की कमजोरी के साथ 39,160.23 पर खुला और कारोबार के दौरान सीमित दायरे में बना रहा। सत्र के आखिर में सेंसेक्स 71.53 अंकों यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 39,122.96 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,300.02 जबकि निचला स्तर 39,070.27 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,194.49 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी सुबह सपाट 11,725.80 पर खुलने के बाद 11,754 और 11,687.20 के बीच बना रहा। सत्र के आखिर में निफ्टी भी 24.45 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 11,699.65 पर बंद हुआ।

बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिड-कैप सूचकांक 46.29 अंकों यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 14,578.30 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 20.79 अंकों यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 14,063.45 पर रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी रही जबकि 15 में गिरावट दर्ज की गई। सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में यस बैंक (2.19 फीसदी), एमएंडएम (1.31 फीसदी), टीसीएस (1.11 फीसदी), एसबीआई (1.09 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.83 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सर्वाधिक गिरावट वाले शेयरों में ओएनजीसी (3.48 फीसदी), टाटा स्टील (2.33 फीसदी), वीईडीएल (2.23 फीसदी), बजाज ऑटो (1.97 फीसदी) और टेक महिंद्रा (1.49 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 में गिरावट रही, जबकि छह में बढ़त दर्ज की गई। इनमें से सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में तेल व गैस (1.59 फीसदी), धातु (1.44 फीसदी), ऊर्जा (1.23 फीसदी), रियल्टी (1.00 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.48 फीसदी) एवं युटिलिटी (0.48 फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, तेजी वाले सेक्टरों में पावर (0.37 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.29 फीसदी), एफएमसीजी (0.19 फीसदी),औद्योगिक (0.15 फीसदी), हेल्थकेयर (0.06 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.02 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,921 प्रतिभूतियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,143 में तेजी रही जबकि 1,566 में मंदी दर्ज की गई और 212 में कोई बदलाव नहीं हुआ। Source RTI News

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More