23 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्र‍ियंका गांधी का रोड शो खत्‍म, राहुल गांधी के साथ कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को लखनऊ में रोड शो किया. उनके साथ कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं. साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख राजबब्‍बर और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह भी इस रोड शो में शामिल हैं. पूर्वी यूपी का महासचिव नियुक्‍त होने के बाद पहली बार प्र‍ियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंचीं. लखनऊ एयरपोर्ट से शुरू हुआ प्र‍ियंका गांधी का रोड शो कांग्रेस दफ्तर पर जाकर समाप्‍त हुआ. उनके साथ पश्‍च‍िमी यूपी के महासचिव ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और राजबब्‍बर भी मौजूद थे.

बता दें कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा को महासचिव नियुक्‍त किया है. पदभार ग्रहण करने के बाद प्रियंका का यह पहला उत्‍तर प्रदेश दौरा है. इसके तहत प्रियंका अगले चार दिन तक लखनऊ में रहेंगी. इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगी. उनके यूपी दौरे की शुरुआत लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से कांग्रेस ऑफिस तक रोड शो से हो रही है.

प्रियंका गांधी 11 से 14 फरवरी तक लखनऊ में रहेंगी. वह प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर संगठन की स्थिति की समीक्षा करेंगी. गौरतलब है कि प्रियंका 23 जनवरी को पार्टी की महासचिव बनने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश दौरे पर पहुंची हैं. उनके अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है. वह भी नया पदभार संभालने के बाद पहली बार प्रदेश पहुंचे हैं.

सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो की शुरुआत अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट हुई. पुराने मोड़ और कानपुर रोड होते हुए यह रोड शो अवध हॉस्पिटल चौराहा पहुंचा. वहां से नत्था होटल तिराहा चारबाग पहुंचा. इसके बाद इस रोड शो के हुसैनगंज बर्लिंगटन चौराहे से बायें होते हुए ओडियन सिनेमा के सामने से लालबाग बालिका कॉलेज की बाउंड्री वाल से दाहिने होते हुए लालबाग चर्च पहुंचना है. यहां प्रियंका गांधी को भाषण देना है.

भाषण देने के बाद प्रियंका का रोड शो नावेल्टी सिनेमा होते हुए हजरतगंज पहुंचेगा. यहां से काफिला नार्दन रेलवे के डीआरएम ऑफिस के सामने से हजरतगंज के बड़े चौराहे पहुंचेगा. हजरतगंज चौराहे पर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और ज्योतिराज सिंधिया महात्मा गांधी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे. यहां से डीएसओ चौराहे के सामने से होते हुए राजभवन पहुंचेंगे.

आगे राजभवन से होते हुए वीवीआईपी गेस्ट हाउस के सामने से होते हुए लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पहुंचेंगे और फिर वहां से प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंच कर खत्म हो. पार्टी का कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है. हालांकी प्रियंका अगले तीन दिनों तक लखनऊ में रहेंगी लिहाजा यूपी के 80 लोकसभा सीटों की समीक्षा भी करेंगी और साथ ही साथ कार्यकर्ताओं और पार्टी के पुराने नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम भी चलेगा.

कांग्रेस महासचिव के तौर पर उत्तर प्रदेश की अपनी पहली यात्रा से एक दिन पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राज्य के लोगों के साथ मिल कर वह ”नई तरह की राजनीति” शुरू करने की उम्मीद करती हैं, जिसमें हर किसी की हिस्सेदारी होगी. प्रियंका को पूर्वी उप्र का और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उप्र का प्रभारी कांग्रेस महासचिव नियुक्त किए जाने के बाद सोमवार को राज्य की उनकी यह पहली यात्रा होगी. कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले इस यात्रा को राज्य में पार्टी के चुनाव प्रचार के शंखनाद के तौर पर देख रही है. zee news

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More