Online Latest News Hindi News , Bollywood News

टाइम के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में मुकेश अंबानी शामिल

देश-विदेश

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी को टाइम मैगजीन ने 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है। भारत में एलजीबीटीक्यू अधिकारों की कानूनी लड़ाई की अगुवाई करने वाली अरुंधति काटजू और मेनका गुरुस्वामी को भी इस सूची में जगह मिली है। टाइम मैगजीन की ये सूची बुधवार को जारी की गई थी।

‘टाइम 100 सबसे अधिक प्रभावशाली व्यक्ति 2019’ सूची में दुनिया के सबसे अधिक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ताओं, नेताओं, असाधरण व्यक्तित्व, कलाकारों को शामिल किया गया है। मुकेश अंबानी को इस सूची में सबसे प्रभावशाली टाइटन्स की सूची में शामिल किया गया है।

टाइम की 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी शामिल है। जबकि उनके अलावा पोप फ्रांसिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम भी शामिल है। इसके अलावा फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग और भारतीय-अमेरिकी कॉमेडियन हसन मिनहाज का नाम भी शामिल हैं।

आनंद महिंद्रा ने लिखा मुकेश अंबानी का प्रोफाइल

टाइम 100 प्रोफाइल में महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि अंबानी का विजन उनके पिता की तुलना में अधिक महत्वाकांक्षी है, जिनका आशीर्वाद वह हर पहल को लॉन्च करते वक्त लेते हैं। उन्होंने लिखा है कि अंबानी ने जिस पैमाने पर रिलायंस जियो मोबाइल डेटा नेटवर्क को लॉन्च किया है, उसने अब तक भारत में 28 करोड़ से अधिक लोगों को किफायती 4जी से जोड़ने का काम किया है और ये किसी भी मानक पर बहुत प्रभावशाली है।

मुकेश अंबानी एक भारतीय बिजनेसमैन है जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सबसे बड़े शेयरधारक है। मुकेश अंबानी हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में भी जगह बना चुके हैं।

source: oneindia.com

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More