39 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः हिमालय की ऊंचाई से समुद्र की गहराई तक योग

देश-विदेश

चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी

  • बिखराव के युग में जोड़ने का काम करता है योग
  • मन-शरीर-आत्मा-बुद्धि को जोड़ता है योग
  • संपूर्ण मानवता को जोड़ता है योग
  • अपनी विरासत पर हम गर्व करेंगे तो दुनिया भी गर्व करेगी
  • योग दुनिया को जोड़ने वाली सबसे बड़ी ताकत में से एक
  • योग हमारे जीवन को समृद्ध कर रहा है
  • परिवार के मेडिकल बिल को कम करता है योग
  • उत्तराखंड सदियों से योग का केन्द्र रहा है
  • योग सबसे बड़ा जन आंदोलन बन गया है. इसने दुनिया को रोग से निरोग का मार्ग दिखाया है

International Yoga Day | उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मुंबई में किया योग अभ्यास

Yoga Day | आंध्र प्रदेश में CM चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में किया योग

International Yoga Day | केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में किया योग

International Yoga Day | केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नोएडा में किया योग

Yoga Day | आईटीबीपी के जवानों ने किया “रिवर योगा”

Yoga Day | सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट पर बनाई कलाकृति

International Yoga Day | हिमालय पर ‘हिमवीरों’ का योग

Yoga Day | समुद्र के अंदर सबमरीन में योगा करते नौ सैनिक

Yoga Day | राजस्थान में योग गुरु बाबा रामदेव ने हजारों लोगों को कराया योगा

Yoga Day | आईएनएस जमुना पर नेवी के जवानों ने किया योग

दुनियाभर में आज चौथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर देशभर में योग शिविर आयोजित किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग समारोह में शामिल होने देहरादून पहुंचे हैं. योग समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योग दुनिया को जोड़ने वाली ताकतों में सबसे बड़ी ताकत है.

उत्तराखंड के देहरादून स्थित फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट परिसर में 50 हजार से ज्यादा लोगों के साथ योग अभ्यास करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पुरातन भारतीय योग परंपरा इस संघर्षरत दुनिया को एकजुट करने वाली सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभरी है.

मोदी ने कहा कि योग ने दुनिया को ” रोग से निरोग ” की राह दिखाई है और दुनिया भर में लोगों के जीवन को समृद्ध बना रहा है. उन्होंने कहा , वास्तविकता यह है कि सेहत और तंदुरूस्ती की खोज में योग दिवस दुनिया के सबसे बड़े जन आंदोलन का रूप ले चुका है.

पीएम ने कहा कि लोगों का स्वस्थ होना शांतिपूर्ण विश्व की स्थापना के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा , ”देहरादून से डबलिन , शंघाई से शिकागो , जकार्ता से जोहानिसबर्ग , हिमालय की ऊंचाई से लेकर रेगिस्तान तक , योग दुनियाभर में लाखों जिन्दगियों को समृद्ध बना रहा है.” उन्होंने कहा , ” योग समाज में एकरूपता लाता है जो राष्ट्रीय एकता का आधार बन सकता है.” the quint

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More