27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दीपावली स्पेशल: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दीपावली की शुभकामनाएं दी, सचिन-सहवाग ने भी दी बधाई

खेल समाचार

दीपावली का त्यौहार पूरे हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मौजूद भारतवासियों के बीच बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। लेकिन भारत में इस पर्व को हर समुदाय के लोग इस त्यौहार को मनाते हैं। हिंदुओं में इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत माना जाता है क्योंकि इसी दिन भगवान श्री रामचंद्र जी रावण और लंका का विनाश करके 14 साल बाद वनवास काटने के बाद अयोध्या लौटे थे। इस अवसर पर लोग अपने परिवार और दोस्तों को कार्ड और संदेश भेजकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं।

वहीं ज्यादातर सेलिब्रिटी और नायक इस दीपावली पर देश में रोशनी और शांति फैलाने का संदेश दे रहे हैं। पटाखों की वजह से वायु प्रदूषण की समस्या पिछले कुछ सालों में काफी विराट रुप धारण कर चुकी है, इसी के चलते राजधानी दिल्ली में पटाखों के ब्रिकी पर रोक लगा दी गई है। क्रिकेट के सितारे भी इस मौके अपने फैंस और साथी क्रिकेटरों को सोशल मीडिया पर बधाई देते हैं।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने इस मौके अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड करके फैंस को खास संदेश दिया है। सचिन ने अपने वीडियो में संदेश दिया कि, ‘अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते वक्त देश के बुजुर्गों और जानवरों के बारे में भी सोचें। किसी को कोई दिक्कत ना हो और दीवाली के मजे लें।

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड होने वाले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ भले इस मौके कैसे चूक सकते हैं। वीरु ने भी दिवाली पर प्रभु श्रीराम को याद करते हुए साथ खास संदेश दिया है।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी भारतीय फैंस को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दीपावली के कार्ड के साथ बधाई दी है। खास बात ये है कि उन्होंने हैशटैग  लिखा है। जिसका मतलब यह है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं।

स्टीव स्मिथ के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और डेविड वॉर्नर ने भी भारतीय फैंस को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं।

View this post on Instagram

Happy Diwali to my friends and fans in India. 🙏🙏

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

 

Related posts

2 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More